रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित सिविल लाइन क्षेत्र में गुरुवार की शाम अचानक फायरिंग हो गई। इनोवा क्रिस्टा पर सवार एक प्रॉपर्टी डीलर, ठेकेदार तथा बिल्डर ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक वकील बाल बाल बच गया। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की सूचना सिविल लाइन थाने को दी गई है तथा पुलिस निशानदेही के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है। "Firing" in Civil Line area of JBP, lawyer narrowly escaped, incident happened in front of high profile people
घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र में केरब्ज से रेलवे स्टेशन होते हुए इलाहाबाद बैंक की ओर जाने वाले रास्ते के तिराहे पर यह घटना शाम करीब 5:15 बजे हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि राइट डाउन निवासी प्रॉपर्टी डीलर तथा ठेकेदार रवि पटेल का गोलछा अपार्टमेंट में किसी फ्लैट को लेकर कब्जे का विवाद चल रहा है और इसी बात पर वह आए दिन वहां पहुंच रहा था। गुरुवार के दिन शाम लगभग 5:00 बजे वहां मौजूद हाई प्रोफाइल लोगों को देखकर वह भड़क गया। पहले तो उसने मौके पर कई लोगों को गालियां बकी, इसके बाद कुछ लोगों को फोन पर लगाकर भी गालियां बकते हुए धमकाया। तत्पश्चात उसने फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर इंटरनेशनल कलाकार जादूगर आनंद, शहर के मशहूर बिल्डर अजीज समदरिया समेत अन्य लोगों की मौजूदगी बताई जा रही है। यह पता चला है कि विशाल सोनकर नमक वकील के बगल से गोली निकल गई। विशाल सोनकर अपने वकील साथियों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे हैं तथा मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। उधर पुलिस कंट्रोल रूम ने सफेद रंग की इनोवा क्रिस्टा पर सवार आरोपी को तलाशने का मैसेज भी जारी कर दिया है।