रफीक खान
अब मध्य प्रदेश के दमोह से पुलिस अफसर को गोली लगने की खबर मिल रही है। दमोह में पुलिस चौकी प्रभारी और बदमाश के बीच फायरिंग हुई। जिसमें दोनों घायल हुए हैं। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना किस बात को लेकर हुई है, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है लेकिन ऐसा पता चला है कि चौकी प्रभारी बदमाश को किसी मामले में गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सामने से उसने फायरिंग कर दी। Firing between police post in-charge and miscreant, both injured were taken to hospital
घटना के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि पुलिस टीम कुख्यात अपराधी कासिम कुरैशी को पकड़ने के लिए गई थी। इस दौरान मुठभेड़ हो गई। कुख्यात बदमाश ने फायरिंग कर दी। इसी में से एक गोली जबलपुर नाका चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार के हाथ में जा लगी। वहीं, पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग में कुख्यात बदमाश कासिम कुरैशी को घायल किया है। उसे भी पैर में गोली लगी है। चौकी प्रभारी आनंद अहिरवार तथा घायल बदमाश को को भी घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाए गए हैं। यहां दोनों का इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले के जांच के निर्देश भी दिए हैं।