रफीक खान
भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित हाई कोर्ट High Court Delhi के एक जज के घर आग क्या लगी, उनकी तो पूरी पोल ही खुल गई। आग बुझाने के लिए पहुंचे फायर कर्मियों को इतना अधिक कैश मिला कि उन्होंने फौरन पुलिस को सूचित किया और फिर जांच एजेंसियों ने पहुंचकर नगद रुपयों का जखीरा बरामद किया। जले, अधजले, और साबुत नोट कहां से आए? न्यायपालिका भी हैरत में है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कॉलेजियम की अर्जेंट बैठक बुलाई और उनका तबादला कर दिया। जज के खिलाफ जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट तथा हाई कोर्ट के कई जज उनके इस्तीफा का सुझाव भी दे चुके हैं। "Fire" exposed the "secrets" of the "HC judge", where did he get so much "cash" from, CJI ordered an investigation, he was also transferred
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के घर होली के दिन आग लग गई। आग लगने के दोरान जस्टिस वर्मा घर पर नही थे ऐसे में उनके परिवार ने सरकारी बंगले पर लगी आग की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी , मोके पर पहुंची फायर टीम और पुलिस को आग बुझाने के दोरान मोके पर भारी मात्रा में कैश मिला। बंगले से भरी मात्रा में कैश बरामद होने के बाद उनके ट्रांसफर की सिफारिश की गई। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट भेजने का फैसला किया है। ऐसा कहा जा रहा है कि हाई कोर्ट के जज के घर पर इतनी बड़ी मात्रा में कैश मिलने पर न्यायपालिका में हलचल मच गई है। सुप्रीम कोर्ट तथा हाईकोर्ट के वरिष्ठ जजों द्वारा दिए जा रहे सुझावों पर भी चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया गंभीरता से विचार कर रहे हैं।