रफीक खान
मध्य प्रदेश के बड़े रेल जंक्शन इटारसी के पास चलती ट्रेन की बोगी में आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना सोमवार को अपराह्न करीब 4:00 घटित होना बताई जा रही है। इटारसी और बनापुरा के बीच स्थित कुत्वासा रेलवे स्टेशन के पास जब अहमदाबाद से चलकर बरौनी एक्सप्रेस पहुंची थी, तभी उसमें धुआं नजर आया और देखते ही देखते आग की लपटे निकलने लगी। इसके बाद फौरन ट्रेन को रोका गया, रेलवे के अधिकारियों और संबंधित विभाग को सूचित किया गया। मौके पर राहत दल और अधिकारियों ने पहुंचकर आग को नियंत्रित किया। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई थी। "Fire broke out in a moving train", incident happened near Itarsi, panic created among passengers, relief team and officers reached the spot
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना इटारसी और बानापुरा के बीच में खुटवासा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। अहमदाबाद से चलकर बरौनी जाने वाली ये ट्रेन दोपहर करीब 2 बजे खंडवा से इटारसी की ओर रवाना हुई थी।धरमकुंडी स्टेशन निकलने के बाद खंबा नंबर 724/12 के पास ट्रेन गार्ड ने धुआं निकलते देखा। जिसके बाद ट्रेन को अचानक रोका गया। ट्रेन के रुकने और आग की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद ट्रेन करीब सवा घंटे तक खड़ी रखी। बाद में आग वाले कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया। आग बुझाने की कोशिशें जारी है। आग लगने की इस घटना के कारण खंडवा से इटारसी आने वाला रेलवे डाउन ट्रैक पर यातायात बंद हो गया। जिसे शाम 6 बजे शुरू कर दिया गया है। कहा जाता है कि ट्रेन के सबसे आखिरी में जनरेटर और पार्सल बोगी में आग लगी। यह बोगी स्टील के बर्तन के कार्टूनों से भरी थी। इस कारण आग के साथ काफी धुआं उठने लगा। जिसके बाद जनरेटर कोच में काम करने वाले कर्मचारी भी तुरंत बाहर निकले। अफरा तफरी के बीच रेल प्रबंधन ने जहां राहत कार्य किया वहीं मामले की जांच के आदेश भी दिए हैं।