"किन्नरों" ने चलती ट्रेन में युवक को पीट-पीट कर "मार डाला", फिर बाहर फेंक दिया, वीडियो हुआ वायरल - khabarupdateindia

खबरे

"किन्नरों" ने चलती ट्रेन में युवक को पीट-पीट कर "मार डाला", फिर बाहर फेंक दिया, वीडियो हुआ वायरल



रफीक खान
मध्य प्रदेश में चलती ट्रेन में एक युवक की हत्या हो गई। हत्या के पीछे का कारण और अपनाया गया तरीका दिल दहला देने वाला है। चलती ट्रेन में किन्नरों की टोली एक युवक से पैसों की मांग करती है और पैसा ना मिलने पर वह इतनी अधिक उग्र हो जाती है कि युवक को पटक पटक कर पीटने लगती है। उसके ऊपर चढ़ चढ़कर मरती है, मुंह पर बैठ जाती है और फिर मरने के बाद उसे ट्रेन से फेंक दिया जाता है। किन्नरों की इस गुंडागर्दी के सामने मानवता भी पूरी तरह सो जाती है। ट्रेन का कोई भी यात्री इस घटना में हस्तक्षेप नहीं करता हैं। जिम्मेदार सुरक्षा एजेंसी आर पी एफ और जीआरपी को तो भनक भी नहीं लगती है। हालात यह है कि हफ्ते भर बीतने के बाद भी अब तक इस मामले में ना किसी की गिरफ्तारी हुई है और ना ही हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वायरल वीडियो के फुटेज दिखाकर विदिशा के एसपी को भी ज्ञापन सौंपा जा चुका है लेकिन इसके बाद भी अब तक कोई एक्शन नहीं हो पाया है। "Eunuchs" beat a young man to death in a moving train, then threw him out, video went viral

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना 13 या 15 मार्च की है। जब गंजबासौदा का रहने वाला आदर्श विश्वकर्मा नाम का युवक गोंडवाना एक्सप्रेस से वापस गंजबासौदा लौट रहा था। आदर्श भोपाल में हमीदिया अस्पताल के पास एक इलेक्ट्रिकल दुकान में नौकरी करता था और रोजाना ट्रेन से अप-डाउन करता था। उस दिन ट्रेन में रात में किन्नरों ने आदर्श से पैसों की मांग की। आदर्श ने पैसे देने से मना किया तो विवाद होने लगा। विवाद इतना बढ़ा कि किन्नरों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 8-10 किन्नरों ने चलती ट्रेन में आदर्श को बेरहमी से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें किन्नर आदर्श को ट्रेन की बोगी में बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आदर्श पर किन्नर लात-घूंसे बरसा रहे हैं उसके ऊपर कूद रहे हैं। ट्रेन विदिशा रुकी तो उसे विदिशा में उतरने नहीं दिया, और गंजबासौदा के पास पवई तरफ ट्रेन से बाहर फेंक दिया। मृतक के भाई सोहन ने बताया कि दूसरे दिन वह अपने भाई को ढूंढते हुए गंजबासौदा पहुंचे तो जीआरपी से पता चला कि एक लाश पवई के पास पड़ी है। पुलिस वहां गई थी लेकिन फोटो खींचकर वापस आ गई। लाश अगले दिन दोपहर 2 बजे तक वहीं पड़ी रही। गंजबासौदा कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम ही किया है। चलती ट्रेन की इस घटना ने न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि समाज की वर्तमान स्थिति पर गहरा तमाचा मारा है।
 ट्रेन में हुई मारपीट के वायरल वीडियो से लिए गए फुटेज