MP में "गौ तस्करी और हिंदूवाद": BJP नेता व पुलिस TI के बीच साजिश रचती बातचीत का ऑडियो वायरल, TI लाइन अटैच - khabarupdateindia

खबरे

MP में "गौ तस्करी और हिंदूवाद": BJP नेता व पुलिस TI के बीच साजिश रचती बातचीत का ऑडियो वायरल, TI लाइन अटैच


रफीक खान
हिंदू धर्मावलंबियों के बड़े वर्ग में जहां गाय माता के रूप में पूजी जाती है तो वही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गौ तस्करी से लेकर तमाम तरह की साजिशों में शामिल होने में पीछे नहीं है। यह कोई आरोप नहीं है बल्कि इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का है, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के एक नेता और सिवनी जिले में कान्हीवाड़ा थाना में पदस्थ रहे थाना प्रभारी के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ। यह ऑडियो सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा और पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया। मामले में जांच की जा रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता और थाना प्रभारी के बीच हो रही बातचीत में यह साजिश की जा रही है कि किस तरह से हिंदूवादी संगठनों में गौ तस्करी को लेकर कंपटीशन चल रहा है, उन्हें इसमें शामिल किया जाए, कुछ को फसाया जाए। मामला बहुत गंभीर है, सिर्फ TI को लाइन अटैच किए जाने से मामले का अंत नहीं हो जाता। एसपी को चाहिए कि वह इस तरह के पूरे नेक्सस को उजागर करें। "Cow smuggling and Hinduism" in MP: Audio of a conspiracy conversation between a BJP leader and a police TI goes viral, TI line attached

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सिवनी जिले कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी ओमेश्वर ठाकरे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मयूर दुबे के बीच मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में भाजयुमो के नेता गो-तस्करों का सहारा लेकर लेकर हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं को फंसाने की साजिश रच रहे हैं।साथ ही थाना प्रभारी से अंडरग्राउंड मदद मांग रहे हैं। ऑडियो में थाना प्रभारी भी पूरी मदद करने की हामी भर रहे हैं।सोशल मीडिया में वायरल हो रहे ऑडियो में भाजयुमो नेता सिवनी के गणेश चौक निवासी मयूर दुबे और कान्हीवाड़ा थाना प्रभारी रहे ओमेश्वर ठाकरे दुश्मनों व हिंदुत्व की आड़ में गलत काम करने वालों को फंसाने के लिए षणयंत्र रच रहे हैं। इसके लिए भाजयुमो नेता थाना प्रभारी से बाहर प्रदेशों गोतस्करों की मांग कर रहे हैं।ऑडियो में इस काम के लिए भाजयुमो नेता खर्चा करने की भी बात कर रहे हैं। ऑडियो में हो रही बातचीत में गो तस्करों को चार-पांच मोबाइल नंबरों पर पैसे डालने और वॉट्सएप मैसेज करने की बातें सुनाई दे रही हैं। इसके अलावा जिन्हें फंसाया जाएगा उन्हें घसीटकर पीटने की बात भी ऑडियो में सुनाई दे रही है। ऑडियो में थाना प्रभारी भाजयुमो नेता से यह कहते सुने गए हैं कि उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और सहयोगी संगठनों के शीर्ष नेताओं को सिवनी के कुछ लोगों, खासकर माधव दुबे और दीपक यादव की कथित गलत गतिविधियों की जानकारी दी है। वायरल ऑडियो में कितनी सत्यता है? यह जांच के बाद स्पष्ट होगी लेकिन अगर यह ऑडियो सत्य है तो निश्चित तौर पर मामला बहुत गंभीर है।