बैतूल में धंसी कोयला खदान, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 की दर्दनाक मौत, कई मजदूर घायल, कई फंसे - khabarupdateindia

खबरे

बैतूल में धंसी कोयला खदान, असिस्टेंट मैनेजर समेत 3 की दर्दनाक मौत, कई मजदूर घायल, कई फंसे


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित एक कोयला खदान के धँसने से असिस्टेंट मैनेजर समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई मजदूर घायल हुए हैं और कई फंसे हुए हैं। जैसे-जैसे घायलों को बाहर निकाला गया, उन्हें उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। प्रारंभिक तौर पर वेस्टर्न कोल्ड फील्ड की खदान का रूफ गिरने से कार्य कर रहे मजदूरों के चपेट में आने की बात सामने आई है। Coal mine collapses in Betul, 3 killed including assistant manager, many workers injured, many trapped

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि बैतूल जिले के पाथाखेड़ा में स्थित वेस्टर्न कोल फील्ड्स (डब्ल्यूसीएल) की छतरपुर 1 कोयला खदान में गुरुवार को अपरान्ह एक बड़ा हादसा हो गया। हादसा उस वक्त हुआ जब खदान के अंदर कोयला काटने के लिए कंट्यूनर माइनर मशीन चल रही थी। तभी अचानक से खदान की छत मजदूरों पर गिर गई। हादसे के पहले अधिकारी और वर्कर ने खदान के निरीक्षण के लिए उतरे थे। वहीं, मौके पर करीब 25-26 लोग मौजूद थे। लेकिन वह अलग-अलग सेक्शन में थे। जानकारी मिलते ही राहत बचाव दल मौके पर पहुंच गया था। एसडीआरएफ की टीम ने खदान के अंदर दाखिल होकर मृतक लोगों को बाहर निकाला। इनकी पहचान असिस्टेंट मैनेजर गोविंद कोसरिया (37 साल), माइनिंग सरदार रामप्रसाद चौहान (46 साल) और रामदेव पंडोले पद ओवरमैन (49 साल) की मृत्यु हुई है। पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।