बाल बाल बचे CM मोहन यादव, सीढ़ी टूटने से एक-दूसरे के ऊपर गिरे लोग, सुरक्षा कर्मियों ने संभाल कर निकाला - khabarupdateindia

खबरे

बाल बाल बचे CM मोहन यादव, सीढ़ी टूटने से एक-दूसरे के ऊपर गिरे लोग, सुरक्षा कर्मियों ने संभाल कर निकाला


रफीक खान
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उस समय बाल बाल बच गए, जब मंच की सीढ़ी टूट गई। लोग एक दूसरे के ऊपर गिर गए। मुख्यमंत्री के साथ सुरक्षा कर्मियों की टीम ने फौरन उन्हें मदद करते हुए संभाला और बाहर निकाल लिया। हालांकि यह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक मानी जा रही है और गृह मंत्रालय ने इसकी जांच के निर्देश भी दिए हैं। घटना उस समय हुई, जब सीढ़ियों पर खड़े होकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। CM Mohan Yadav had a narrow escape, people fell on each other due to breaking of stairs, security personnel managed to rescue them

जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सीएम डॉ. मोहन यादव रंगपंचमी मनाने के लिए अशोकनगर जिले में आयोजित करीला मेले में शामिल हुए। सीएम मोहन यादव आयोजन स्थल पहुंचने के बाद एक छत नुमा स्थान की सीढ़ी पर चढ़कर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान सीढ़ी टूट गई। गनीमत रही कि, सीएम मोहन दूसरी-तीसरी सीढ़ी की ऊंचाई पर ही खड़े थे, जिसके चलते उन्हें आसपास खड़े लोगों ने थामने हुए नीचे उतार लिया, वरना मुख्यमंत्री हादसे का शिकार होकर चोटिल भी हो सकते थे। सीएम करीला मंदिर में विराजी मां जानकी का आशीर्वाद लेने जा ही रहे थे, तभी जिस लोहे की सीढ़ी पर सीएम खड़े थे, वो ज्यादा लोगों के चढ़ने से हुए अधिका वजन के चलते अचानक टूट गई। उस समय वहां उनके साथ कई नेता भी खड़े थे।