कांग्रेस के Ex MLA की ऑयल मिल में मिली 2 मशीन ऑपरेटर्स की लाश, मजदूरों ने किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी - khabarupdateindia

खबरे

कांग्रेस के Ex MLA की ऑयल मिल में मिली 2 मशीन ऑपरेटर्स की लाश, मजदूरों ने किया बवाल, पुलिस जांच में जुटी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कांग्रेस के पूर्व विधायक निलय विनोद डागा की सोया ऑयल मिल में दो कर्मचारियों के शव बरामद किए गए हैं। कर्मचारियों के शव मिलने की सूचना के बाद मजदूरों में आक्रोश उबल गया और उन्होंने बवाल खड़ा कर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पूर्व कांग्रेस विधायक और उद्योगपति विनोद निलय डागा अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। Bodies of 2 machine operators found in oil mill of ex-Congress MLA, workers created ruckus, police started investigation

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बैतूल के सदर क्षेत्र में स्थित बैतूल आइल मिल में शनिवार-रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। पूर्व कांग्रेस विधायक निलय डागा और उनके परिवार के स्वामित्व वाली मिल के वाटर ट्रीटमेंट टैंक में गिरने से दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को टैंक से बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेज दिया। हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारियों की पहचान कैलाश पानकर (53 वर्ष), निवासी कंपनी गार्डन, बैतूल और दयाराम नरवरे (56 वर्ष), निवासी रामनगर गंज, बैतूल के रूप में हुई है। दोनों ही मिल में मशीन ऑपरेटर के तौर पर कार्यरत थे। टैंक की सफाई हर दो महीने में एक बार की जाती है। शनिवार रात की शिफ्ट (शाम 4 बजे से रात 12 बजे) के दौरान कैलाश पानकर और दयाराम नरवरे सफाई के लिए टैंक में उतरे थे। जब रात 12 बजे उनकी ड्यूटी समाप्त हुई और दूसरी शिफ्ट के कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने दोनों को टैंक के अंदर पड़ा पाया। तुरंत फैक्ट्री प्रबंधन को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे।