रफीक खान
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में काला जादू का एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें राजस्थान के तांत्रिकों ने यहां पहुंचकर कब्रिस्तान से शव गायब कर दिए। तांत्रिकों ने तंत्र पूजा के लिए डेड बॉडी का इस्तेमाल किया है। यह राज सीसी कैमरे से खुला है। पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे सघन पूछताछ की जा रही है। Black magic": Tantriks of Rajasthan made "dead bodies" disappear from the "grave" in MP, misdeed on Mahashivratri, secret revealed through CC camera
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उज्जैन जिले के खाचरोद तहसील के ग्राम डोडिया क्षेत्र से महाशिवरात्रि की रात की एक सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस ने जांच शुरू की और 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। 26 फरवरी की सुबह डोडिया गांव में लोगों को कब्र से शव गायब होने की खबर मिली थी, जब स्थानीय लोग कब्रिस्तान पहुंचे। वहां एक खुदी हुई कब्र और तांत्रिक पूजा सामग्री पड़ी मिली। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, लेकिन शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा। जांच के दौरान मस्जिद के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखे, जिसमें 2 संदिग्ध व्यक्ति गांव में किसी का पता पूछते नजर आए। जांच में पता चला कि डोडिया गांव के कचरु चंद्रवंशी ने महाशिवरात्रि से एक दिन पहले अपने घर कुछ तांत्रिकों को बुलाया था। ग्रामीणों ने उन्हें गांव में घूमते और लोगों से कचरु के घर का पता पूछते देखा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मानव कंकाल से छेड़छाड़ और अन्य संगीन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में डोडिया गांव के एक व्यक्ति समेत राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के 2 लोगों की संलिप्तता सामने आई।