रफीक खान
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में भारतीय जनता पार्टी के नेता रामविलास ठाकुर की पत्नी पूर्व जनपद सदस्य रानी ठाकुर की नृशन्स हत्या कर दी गई। यह हत्याकांड जैसे ही चर्चा में आया पुलिस और परिवारजन हैरान रह गए लेकिन कुछ ही समय बाद इस अंधे हत्याकांड का पर्दाफाश हो गया। जांच के दौरान पता चला कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि रानी ठाकुर के सौतेले बेटे ने की थी। दरअसल भारतीय जनता पार्टी के नेता रामविलास ठाकुर का पुत्र अपनी सौतेली मां से बुरी तरह से नफरत रखता था। इस मामले में घटना के समय मौजूद सौतेली बेटी की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है।BJP leader's" former district member "wife murdered", son committed the sensational crime, daughter's role is also suspicious
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि घटना के समय घर में रामविलास की 22 वर्षीय बेटी भी मौजूद थी, जो वारदात से करीब 10 मिनट पहले बाथरूम में नहाने गई थी। इसी दौरान हमलावर ने हमला कर रानी ठाकुर की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर जांच शुरू की और फिर असलियत सामने आ गई। मृतका रानी ठाकुर, रामविलास ठाकुर की दूसरी पत्नी थीं। करीब सात साल पहले उनकी पहली पत्नी की मौत के बाद उनका विवाह रानी से हुआ था। रामविलास के पहले विवाह से तीन बच्चे भी हैं। एएसपी प्रशांत चौबे ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि रामविलास ठाकुर का बड़ा बेटा प्रशांत ठाकुर अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं था और अक्सर सौतेली मां रानी ठाकुर से विवाद करता था। उसी ने मां की हत्या की है। गिरफ्तार आरोपी प्रशांत ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि वह नहीं चाहता था कि कोई उसकी मां की जगह ले। घटना के दिन जब घर में अन्य लोग नहीं थे, तो उसने मौका देखकर किचन में खाना बना रही रानी बाई की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी।