मंडला के हॉस्टल में 48 बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश, बाल आयोग ने दी दबिश, किताबें और साहित्य किया जप्त - khabarupdateindia

खबरे

मंडला के हॉस्टल में 48 बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश, बाल आयोग ने दी दबिश, किताबें और साहित्य किया जप्त


रफीक खान
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में धर्मांतरण का मामला फिर सामने आया है। यहां एक हॉस्टल में 48 बच्चों के धर्मांतरण की कोशिश हो रही थी। बाल आयोग को जब इसकी खबर लगी तो उसने दबिश दी और मिली हुई शिकायत को सही पाया। बाल आयोग की टीम ने हॉस्टल से बड़ी संख्या में धर्मांतरण संबंधी किताबें व साहित्य बरामद किया है। बच्चों से पूछताछ में पता चला कि जिन बच्चों को डॉक्टर, वकील, इंजीनियर बनना था, वे सब पास्टर और सिस्टम बनने की तैयारी में लगे हुए थे। Attempt to convert 48 children in Mandla hostel, Child Commission raided, books and literature confiscated

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मंडला के बिछिया जनपद में साइन फॉर इंडिया स्कूल की जांच करने पहुंचे। यहां ओडिशा का ज्योति राज बिना अनुमति स्कूल और छात्रावास चलाते मिला। जांच में सामने आया कि यहां मंडला, ओडिशा और अनूपपुर के 48 बच्चे रह रहे हैं। इनमें 15 लड़‌कियां और 33 लड़के शामिल हैं। बाल आयोग की टीम ने जब बच्चों से बात की तो उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर और इंजीनियर नहीं, पास्टर और सिस्टर बनना चाहते हैं। यहां पेरेंट्स की अनुमति के बिना बच्चों को धार्मिक गतिविधियों में शामिल किया जा रहा था। स्कूल के दस्तावेज में बच्चे का धर्म हिन्दू और जाति गौंड लिखी मिली। वहीं हॉस्टल के रिकॉर्ड में ईसाई बताया गया है। बच्चियों के बाथरूम में कैमरे लगे हुए मिले जो आपत्तिजनक है। मंडला में डीपीसी केके उपाध्याय ने बताया कि संज्ञान में आया था कि स्कूल में धर्मातरंण की गतिविधियां चल रही है।