रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने 68 पुलिस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। भारतीय पुलिस सेवा IPS तथा राज्य पुलिस सेवा SPS के इन अधिकारियों की नवीन पदस्थापना की गई है। विस्तृत जानकारी आदेश में देखी जा सकती है। 68 IPS-SPS officers of MP transferred, Home Department issued new posting orders
मध्य प्रदेश शासन की गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक एसडीओपी रीवा पद पर कार्यरत आईपीएस ओम प्रकाश को एसडीओपी लांजी जिला बालाघाट के पद पर नियुक्त किया गया है। रीवा और भोपाल विशेष शाखा के जोनल पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं। भोपाल पुलिस मुख्यालय के सहायक पुलिस महानिरीक्षक के पद पर संतोष सिंह भदोरिया को नियुक्त किया गया है। लश्कर नगर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर आईपीएस आयुष गुप्ता को स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला छिंदवाड़ा के पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सिंगरौली, छतरपुर, बालाघाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी बदले गए हैं। बालाघाट जिले में एसडीओपी बैहर के पद पर आईपीएस करणदीप सिंह को नियुक्त किया गया है। आईपीएस मयूर खंडेलवाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त भोपाल को स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला उज्जैन के पद पर नियुक्त किया गया है। नरेंद्र रावत को सहायक पुलिस उपायुक्त परदेशीपुरा इंदौर से स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन के पद पर नियुक्त किया गया है। अभिषेक रंजन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जिला नीमच को स्थानांतरित करके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के पद पर नियुक्त किया गया है। विदिता डागर को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला छतरपुर पद पर भेजा गया है। आदर्श कांत को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट पदस्थ किया है।