नाव पलटने से डूबे 18, मिली 6 की लाश, 1 की तलाश, 8 को बचाया गया, सभी जा रहे थे देव दर्शन के लिए - khabarupdateindia

खबरे

नाव पलटने से डूबे 18, मिली 6 की लाश, 1 की तलाश, 8 को बचाया गया, सभी जा रहे थे देव दर्शन के लिए


रफीक खान
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में देव दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव मंगलवार की शाम बेतवा नदी में पलट गई थी। इस घटना में 15 लोग डूब गए थे। जिनमें से तत्काल रेस्क्यू कर आठ को सुरक्षित बचा लिया गया था, लेकिन 7 लोग लगातार लापता थे। बुधवार को सुबह पुनः रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और अब तक 6 लोगों की लाश बरामद की जा चुकी है। एक लापता नाव सवार की तलाश जारी है। लापता लोगों में तीन महिलाएं चार बच्चे शामिल थे। 18 drowned due to boat capsizing, 6 bodies found, 1 is being searched, 8 were rescued, all were going for Dev Darshan

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि माता टीला डैम के पास रजावन गांव के शारदा लोधी (55), कुमकुम (15), लीला (40), चाइना (14), कान्हा (7), रामदेवी (35), शिवा (8), शिवराज (60), सावित्री (40), जॉनसन (12), गुलाब (40), लीला (45), रामदेवी सिंह (50) और ऊषा (45) पति लाल नाव से मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। अचानक नाव पलट गई। लोगों की मदद सेbयुवक तैरकर बाहर आ गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक्स पर शिवपुरी में हुई घटना की जानकारी देते हुए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि, ‘शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिको और एनडीआरफ के जवानों की मदद से आठ लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।