रफीक खान
सिस्टम को सुधारने के लिए सरकारें कितने भी प्रयास करें लेकिन अफसर शाही इस कदर हावी है कि समस्याओं और शिकायतों को तरजीह ही नहीं मिल पाती। यही कारण है कि लोग शिकायतों को मनवाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। कोई लोट लगाकर अफसर के सामने पहुंचता है तो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक युवक ने यह नया तरीका अपनाया। उसने अपने शरीर पर भ्रष्टाचार का पुलिंदा लटका कर लोगों को आकर्षित किया और वह सुर्खी बन गया। उसका वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हुआ, लेकिन प्रशासन इसकी शिकायतें सुनने के लिए कितना गंभीर है? यह अभी भी नहीं कहा जा सकता। When the complaints were not heard, the young man adopted this method, the style is going viral
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सिवनी कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति शिकायत करने इस अंदाज में पहुंचा कि सभी की नजरें उसी पर टिक गईं। संजीत सिंह बघेल नामक युवक ने भ्रष्टाचार से संबंधित अलग-अलग विभाग की दर्जन भर शिकायत दर्ज करवाईं लेकिन आज तक कार्रवाई तो बहुत दूर की बात, कोई जांच तक नहीं हुई। परेशान होकर संजीत सिंह बघेल अपने शरीर पर शिकायतों के पोस्टर लटका कर जनसुनवाई में पहुंच गया।संजीत सिंह पोस्टर लटकाकर सिवनी बस स्टैंड से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च कर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों से भ्रष्टाचार के खिलाफ इस जंग में सहयोग की अपील भी की। संजीत सिंह का कहना है "नगर परिषद केवलारी में व्याप्त भ्रष्टाचार में 8 करोड़ रुपये से अधिक का संदिग्ध भुगतान, सिवनी जिले की विधानसभा केवलारी एवं बरघाट में विधायक निधि से स्मार्ट क्लास के नाम पर 70 शासकीय विद्यालयों में डेढ़ करोड़ रुपए से भी अधिक का भ्रष्टाचार, जनपद पंचायत केवलारी में 1करोड़ 15 लाख तो जनपद पंचायत लखनादौन में एक करोड़ 10 लाख रुपयों के अधिक के संदिग्ध भुगतान के बारे में अनेक बार लिखित शिक़ायत दर्ज करवाई गई। जिम्मेदार अफसर किसी भी शिकायत पर कार्रवाई करने के लिए तैयार ही नहीं है। कलेक्टर सिवनी को भी कई बार रिमाइंडर दिए गए लेकिन उन्होंने भी कोई तवज्जो नहीं दी।