छुट्टी नहीं मिली तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने अपने तीन साथियो को गोद डाला चाकू से, घायल ICU में भर्ती - khabarupdateindia

खबरे

छुट्टी नहीं मिली तो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ने अपने तीन साथियो को गोद डाला चाकू से, घायल ICU में भर्ती


रफीक खान
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी छुट्टी ना मिलने के कारण इतना अधिक उत्तेजित हो गया कि उसने अपने तीन सह कर्मियों को चाकुओं से गोद डाला। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी चाकू लहराते हुए सड़क पर घूमता रहा। पुलिस ने उसे पहले पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही। बाद में और पुलिस बल बुलाया गया तब उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा सका।When he did not get leave, the health department employee stabbed three of his colleagues with a knife, the injured were admitted to ICU.

घटना के संबंध में मेरी जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि सनसनीखेज वारदात गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे की है। उस वक्त कोलकाता के न्यू टाउन में कारीगरी भवन के सामने एक आदमी को हाथ में चाकू लेकर घूमते हुए देखा। उसे देखकर ड्यूटी पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने उसे रोकने की कोशिश भी की। व्यस्त सड़क के बीच अचानक वो अधेड़ उम्र का गुस्सैल आदमी हाथ में खून से सना चाकू लहरा रहा था। और पुलिस बल बुलाए जाने के बाद बिधाननगर पुलिस ने उस आदमी को तुरंत हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान अमित कुमार सरकार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि छुट्टी ना मिलने से नाराज आरोपी ने अपने ऑफिस के बाहर बीच सड़क पर अपने साथियों के ऊपर हमला कर दिया। आरोपी छुट्टी ना मिलने पर नाराज होकर ऑफिस से बाहर निकला। इतने में सामने से आ रहे उसके तीन सहकर्मियों ने उससे गुस्से का कारण पूछ लिया। इससे उसका गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। आरोपी ने इसी गुस्से में इन तीनों ही सहकर्मियों के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमले कर दिए। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के घायल कर्मचारी को अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया है। जबकि आरोपी से पूछताछ कर उसके मानसिक संतुलन का भी परीक्षण कराया जा रहा है।