"जुमे की नमाज़" के बाद "दुबई" में "फांसी" पर लटका दी जाएगी UP की "शहज़ादी," परिजनों को किया लास्ट कॉल - khabarupdateindia

खबरे

"जुमे की नमाज़" के बाद "दुबई" में "फांसी" पर लटका दी जाएगी UP की "शहज़ादी," परिजनों को किया लास्ट कॉल


रफीक खान
मूलतः उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली शहजादी को दुबई में मौत की सजा सुनाई गई है। आगामी शुक्रवार 21 फरवरी यानी कि जुम्मे के दिन नमाज के बाद शहजादी को फांसी पर लटका दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश की शहजादी फिलहाल अल बथवा जेल में बंद है और उस पर एक बच्चे की हत्या का आरोप है। अदालत शहजादी को इस हत्या का दोषी करार दिया है। जिसके तहत उसे सजा मौत सुनाई गई है। अब यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि उसे फांसी पर लटकाया जाएगा या फिर सजा मौत का कोई और तरीका अपनाया जाएगा। UP's "Princess" will be hanged in "Dubai" after Friday prayers, made last call to family

बांदा जिले की लोकल मीडिया को जानकारी देते हुए शहजादी के पिता शब्बीर खान ने उक्त खबर की पुष्टि की है। शब्बीर का कहना है कि दुबई में सोमवार को सुबह एक जांच टीम शहजादी से मिलने जेल पहुचीं, जहां जांच-पड़ताल के बाद ये फैसला लिया गया। शहजादी ने फोन पर अपने पिता को कहा कि-‘अब्बू… ये मेरी लास्ट कॉल है। मुझे अलग-थलग रखा गया है। जेल कप्तान ने बताया है कि आने वाले शुक्रवार ( 21 फरवरी) को जुमे की नमाज के बाद फांसी पर लटका दिया जाएगा। पिता ने भारत सरकार से गुजारिश की है कि बेटी को बचाया जाए। ऐसा कहा जाता है कि शहजादी बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव की रहने वाली है। शहजादी अबू धाबी 2021 में पहुंची थीं। शहजादी को आगरा के रहने वाले उजैर ने आलीशान जिंदगी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया था। उजैर ने शहजादी को आगरा के एक दंपत्ति को बेच दिया और वो बाद में उसे अबू धाबी ले गए। इस मामले में भारत सरकार की तरफ से क्या प्रयास किए गए हैं, स्पष्ट नहीं हो सका है।