रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर स्थित मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक पर बुधवार तथा गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2:30 बजे जमकर हंगामा हुआ एक युवक टिकट काउंटर में घुस गया और उसने जमकर तोड़फोड़ की इस दौरान उसे जिसने भी रोकने की कोशिश की उस पर हमला बोल दिया। यात्री भी भगदड़ में घायल हुए। कर्मचारियों को भी चोटे पहुंची हुई है। हंगामा करने वाला युवक भी रक्त रंजित हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कुल तीन लोग अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। वहीं रेल सुरक्षा बल की टीम ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया तथा युवक को गिरफ्तार कर लिया है। Uproar at JABALPUR railway station, vandalism at ticket counter, many injured, 3 admitted to hospital
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि प्लेटफार्म नंबर एक के टिकट काउंटर पर रात करीब ढ़ाई बजे एक 25 वर्षीय युवक ने तोड़फोड़ की है। युवक अपने हाथों में लोहे की रॉड लेकर पहुंचा और अचानक काउंटर में तोड़फोड़ करने लगा। मौके पर मौजूद कर्मचारी जब उसे पकड़ने पहुंचे तो वह लोहे की रॉड लेकर उनके पीछे दौड़ा और अंदर घुस गया। इस दौरान युवक ने काउंटर में रखी मशीन, कम्प्यूटर भी तोड़ दिए। रेलवे कर्मचारियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने उन पर भी हमला कर दिया, हालांकि रेलवे कर्मचारियों को ज्यादा चोटें नहीं आई। युवक करीब 10 मिनट तक हंगामा करता रहा। मौके पर मौजूद यात्री हंगामा देख वहां से भाग खड़े हुए। हंगामा करने वाले युवक का नाम सामने नहीं आ पाया है ऐसा कहा जा रहा है कि वह स्टेशन के आसपास घूमने वाला कोई मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक संभावित है।