रफीक खान
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक हिस्ट्री सीटर बदमाश ने थाने पहुंचकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। इस घटना में बदमाश बुरी तरह झुलस गया। उसे पहले रतलाम की जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल इंदौर रेफर किया गया। जहां अभी भी उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। The history-sheeter "crook" reached the "police station", poured petrol and set himself on fire, badly burnt, condition critical.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि रतलाम शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र परिसर में 35 वर्षीय अजय पवार उर्फ अजय चोटी ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। अजय सिंह को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी, कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया है। 6 व 7 सितंबर 2013 की रात ईश्वर नगर क्षेत्र में ऑटो में आग लगाकर उसके चालक नरेंद्र सिंह की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की थी, तो पता चला था कि हत्या आरोपित अजय पवार ने की है तथा ऑटो में आग भी उसने लगाई है। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। मामले में अजय सिंह पवार को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा वर्ष 2016 में सुनाई थी। उक्त प्रकरण में मुकेश कटारा गवाह था। 9 जनवरी 2025 को अजय व मुकेश के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। अजय ने मुकेश कटारा और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट करने का प्रकरण दीनदयाल नगर थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था। मामला 7 वर्ष से काम की सजा होने से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।शुक्रवार को देर रात अजय सिंह नशे की हालत में पेट्रोल और माचिस लेकर दीनदयाल नगर थाने पहुंचा और दबाव बनाते हुए मुकेश व उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगा, उसका कहना था कि उन्हें गिरफ्तार किया जाए। पुलिस ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन अजय ने बोतल से शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले में पूछताछ कर रहे हैं कि आखिर कहीं कोई गलती पुलिस ने तो नहीं की?