"कुत्ते" ने किया "शेर" से मुकाबला, परिवार वालों को नहीं आने दी आंच, हुआ गंभीर रूप से घायल - khabarupdateindia

खबरे

"कुत्ते" ने किया "शेर" से मुकाबला, परिवार वालों को नहीं आने दी आंच, हुआ गंभीर रूप से घायल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में एक कुत्ते ने ऐसा हौसला दिखाया कि उसकी चर्चा आसपास के कई क्षेत्रों में हो रही है। दरअसल जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता एक परिवार का पालतू जानवर है। बीते दिन जब उस घर में बांधवगढ़ वन क्षेत्र से भटक कर एक शेर आ पहुंचा, तो जर्मन शेफर्ड कुत्ता दीवार बनकर खड़ा हो गया। संघर्ष में कुत्ता गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। जिसे वेटरनरी डॉक्टर द्वारा उपचार प्रदान किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कुत्ते के हौसले के आगे शेर को भी भागने को मजबूर होना पड़ा और उस परिवार के किसी भी सदस्य को कोई आंच भी नहीं पहुंच पाई।The dog fought with the lion, did not allow the family members to come, and got seriously injured.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के निकट स्थित ग्राम भरहुत में शेर ने जब एक परिवार पर हमला करने की कोशिश की, तो डॉग ने सामने आकर पूरे परिवार की जान बचा ली। पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉक्टर अखिलेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि घायल डॉग को परिवार के लोग उपचार के लिए लेकर आए थे, तब इस घटना की जानकारी उनके सामने आई। उन्होंने बताया कि शेर के हमले में डॉग के शरीर पर काफी गंभीर घाव बने हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। भरहुत निवासी शिवम बढ़गैया का कहना है कि वे सभी लोग रात में घर के अंदर थे। इसी दौरान जंगल से निकलकर एक शेर गांव में पहुंच गया। इसके बाद वो उनके घर में घुस आया। इस दौरान उनके घर के परिसर में घूम रहा जर्मन शेफर्ड डॉग शेर को देखकर भौंकने लगा और शेर का रास्ता रोक लिया। कुत्ते के साहस के कारण ही उनके परिवार के लोगों की जान बच सकी।