रफीक खान
इस बात में कोई शक नहीं है कि इश्क जब परवान चढ़ता है तो बड़े-बड़े साहब लट्टू हो जाते हैं। पुरानी कहावत को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में पदस्थ जंगल विभाग के बड़े साहब ने चरितार्थ कर दिया है। जंगल विभाग में यह बड़े साहब एसडीओ फॉरेस्ट SDO फॉरेस्ट के पद पर तैनात है। गर्लफ्रेंड की याद उन्हें इतनी सताई कि वह मंडला से टीकमगढ़ जा पहुंचे और आधी रात को उसके घर में प्रवेश कर गए। उधर दोनों की मुलाकात लीक हो गई थी और गर्लफ्रेंड के पति ने बड़े साहब को कमरे में बंद कर दिया। पूरी रात वे घर के भीतर ही कैद रहे। सुबह जब दरवाजा खटखटाया गया तो पुलिस सामने खड़ी थी। पुलिस और मौजूद मीडिया जनों ने जब सवाल किए तो साहब बोले- सरकारी काम से मिलने आए थे लेकिन रात डेढ बजे क्या सरकारी काम था? इसका जवाब एसडीओ नहीं दे पाए। इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अब आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।The "big man" of the "forest department" remained locked in the house overnight with his "girl friend", reached Tikamgarh to meet Mandla.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के सामान्य वन मंडल में पदस्थ एसडीओ आधी रात को महिला कर्मचारी के घर पर मिलने के लिए पहुंचे थे। महिला के पति को एसडीओ व पत्नी के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग से इस बात की भनक लग गई थी। फिर क्या था पति ने पत्नी व एसडीओ को रंगेहाथ पकड़ने की ठान ली। रात डेढ़ बजे जैसे ही एसडीओ घर में दाखिल हुए तभी पति ने घर के दरवाजे पर बाहर से ताला लगा दिया। जिसके बाद रातभर एसडीओ और महिला कर्मचारी घर में बंद रहे। सुबह होते ही महिला कर्मचारी और एसडीओ को जब पता चला कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है तो उन्होंने ताला खोलने के लिए आवाज लगानी शुरू की। सुबह-सुबह हो रहे शोर को सुनकर कॉलोनी का माहौल गरमा गया और लोग जमा हो गए। इसी बीच पुलिस और मीडिया भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने ताला खोला और एसडीओ और महिला कर्मचारी को अपने साथ थाने ले गई। लगभग एक घंटे की पूछताछ के बाद दोनों के बयान दर्ज कर छोड़ दिया गया।एसडीओ और पत्नी को घर में बंद करने वाले पति ने पुलिस थाने पहुंचकर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि उसकी पत्नी वन विभाग में पदस्थ है और उसे पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। इसके बाद 2014 में उसकी दूसरी शादी मेरे साथ हुई। आरोपी एसडीओ की पोस्टिंग भी पहले टीकमगढ़ में ही थी। यहीं पर पोस्टिंग के दौरान दोनों की जान पहचान हुई थी। इसके बाद से दोनों एक-दूसरे के संपर्क में थे। उसे इस बात का पता तब चला जब पत्नी का व्यवहार उसके प्रति बदल गया और शक होने पर जब उसने पत्नी का मोबाइल चेक किया तो चैटिंग ने सब उजागर कर दिया। मोबाइल चैटिंग के जरि ही उसे पता चला था कि रात को एसडीओ घर पर मिलने के लिए आने वाले हैं। जंगल वाले सब की महिला मित्र ने पुलिस तथा मौजूद मीडिया कर्मियों से कहा कि उसकी विभागीय जांच चल रही है। 4 फरवरी को उसकी पेशी है, अपना जवाब बनवाने के लिए अधिकारी को बुलाया था। उसका कहना था कि काम के कारण वह लेट हो गए थे।