MP में तहसीलदार का डिमोशन, सरकार विरोधी काम करने पर बनाया साहब से पटवारी - khabarupdateindia

खबरे

MP में तहसीलदार का डिमोशन, सरकार विरोधी काम करने पर बनाया साहब से पटवारी


रफीक खान
मध्य प्रदेश के एक नायब तहसीलदार के खिलाफ सरकार द्वारा जबरदस्त एक्शन लिया गया है। सरकार के द्वारा निर्धारित गाइडलाइन और नियम विरुद्ध कार्य करने के बाद उसके खिलाफ जांच बिठाई गई और जांच में तमाम तरह के आरोप सही पाए गए। इसके बाद सरकार ने उसे नायब तहसीलदार से पटवारी बना दिया। इस आदेश के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. कामचोर तथा फर्जी बड़े में लिप्त राजस्व अधिकारियों में खलबली मची हुई है। Tehsildar demotion in MP, changed from Saheb to Patwari for doing anti-government work

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चंदवंशी पर ये कार्रवाई हुई है। अरुण चन्दवंशी पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग और नियमों के खिलाफ कार्य करने के आरोप लगे थे। नायब तहसीलदार पर आरोप था कि उन्होंने ग्राम झोंटा, बीजानगरी में रहने के दौरान शासन के नियमों के खिलाफ काम किया और फर्जी आदेश जारी किए। इसके साथ ही बीजानगरी में उनके रहते बनाए गए गरीबी रेखा के राशन कार्ड में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। जांच में शिकायत सही साबित हुई और इस आधार पर उन्हें अब नायब तहसीलदार से डिमोट कर पटवारी बना दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के द्वारा नायब तहसीलदार पर कार्रवाई का आदेश आगर मालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह को भेजा गया था, जिसमें लिखा है आगर में पदस्थ नायब तहसीलदार अरुण चन्दवंशी को शासन के नियमों के खिलाफ काम करने पर डिमोट किया जा रहा है। उनकी पटवारी के पद पर तैनाती की जाए, अब वे उज्जैन जिले में बतौर पटवारी सेवाएं देंगे। पुलिस विभाग के बाद अब राजस्व विभाग में भी डिमोशन का यह एक्शन निश्चित तौर पर अधिकारियों कर्मचारियों को अनुशासित करने में सार्थक सिद्ध होगा।