रफीक खान
मध्य प्रदेश में दादागिरी का एक नया वीडियो और मामला सामने आया है। यहां आर्थिक राजधानी इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में चौकी प्रभारी पुलिस सब इंस्पेक्टर SI के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उससे उस हाथ जुड़वाए गए और उसका सामान भी छीनने की कोशिश की गई। गिड़गिड़ाते हुए थानेदार ने किसी तरह वायरलेस सेट पर संदेश किया और मौके पर पुलिस पहुंच गई। जिसके चलते सब इंस्पेक्टर को बचाया जा सका और दो आरोपियों को दबोच भी लिया गया है। दबोचे गए आरोपियों में एक जेल प्रहरी बताया जा रहा है। "Such bullying": Police made SI's hands folded, slapped, abused, even made video
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है किबाणगंगा थाना क्षेत्र में अलसुबह चौकी पर तैनात एसआइ से नशे में धुत कार सवार जेल प्रहरी ने साथियों संग बदसलूकी कर मारपीट की। एसआइ ने विरोध किया तो आरोपियों ने गालियां देकर वीडियो बनाया। आइडी कार्ड मांग झूमाझटकी करने लगे।एसआइ से बदसलूकी के तीन वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कार से उतरे नशे में धुत युवकों ने सभी हदें पार कर दी। वीडियो में आरोपी युवक एसआइ से बोल रहा है कि क्या है तेरा नाम… नाम बोल मुंह से… एक्का साहब, एक्का साहब और चांटा मार दिया। इस दौरान एसआइ वायरलेस पर सूचना देते दिख रहे हैं। उस दौरान आरोपी युवक उन्हें पीछे से पकड़ा दिख रहा है।आरोप लगा रहा है कि पैसे किसके लिए मांग रहे हो। फिर आरोपी युवक कह रहा है कि कौन से थाने से हो। एसआइ ने जवाब दिया बाणगंगा थाने से। जैकेट हटाकर खुद की नेम प्लेट भी दिखाई, लेकिन आरोपी झूमाझटकी करते रहे। आरोपियों ने एसआइ को जबरदस्ती अपनी कार में बैठा लिया और गालियां दीं। पकड़ाए आरोपियों ने अपने नाम विकास डाबी और रवि बताया। विकास डाबी जोबट में जेल प्रहरी है, वहीं 2 फरार आरोपी जिनका नाम विकास और अरविंद सामने आया है। पुलिस इस मामले में गंभीर कार्रवाई करने पर विचार कर रही है।