"अजब बीमारी" : पूरे चेहरे पर सिर से ज्यादा घने बाल, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम - khabarupdateindia

खबरे

"अजब बीमारी" : पूरे चेहरे पर सिर से ज्यादा घने बाल, गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम


रफीक खान
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में रहने वाले ललित पाटीदार को भी अजब बीमारी है। पूरे चेहरे पर सिर से भी ज्यादा घने बाल हैं। कई बार तो चेहरा पहचानना ही मुश्किल हो जाता है। ललित पाटीदार यूं तो वेयर वुल्फ सिंड्रोम नामक इस दुर्लभ बीमारी से जूझ रहा है लेकिन चेहरे पर घने बालों के कारण गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने ललित का नाम दर्ज करते हुए सर्टिफिकेट तथा मेडल भी प्रदान किया है। "Strange disease": Hair on the entire face is thicker than on the head, name registered in the Guinness Book of World Records.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि चेहरे पर घने बाल लिए जन्मे रतलाम जिले के ग्राम नांदलेटा निवासी 19 वर्षीय ललित पाटीदार की यह विकृति ही अब ख्याति का कारण बन गई है। वेयरवोल्फ सिंड्रोम के चलते हुई, दुर्लभ बीमारी से परेशान रहे ललित का नाम किसी भी पुरुष के चेहरे पर सबसे अधिक 201.72/ सेमी होने पर गिनीज बुक में दर्ज किया गया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने करीब दो वर्ष पूर्व ललिट से संपर्क किया था। 8 फरवरी को ललित ने अपने सहयोगी परिचित जितेंद्र कुमार पाटीदार के साथ इटली के लिए रवाना हुए। मिलान शहर में छह दिन तक विशेषज्ञों ने जांच की। इसके बाद गत 13 फरवरी को इटली के मिलान में लो शो देई रिकॉर्ड के सेट पर सत्यापन के बाद उसे सर्टिफिकेट और मैडल दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि दुनिया में केवल 50 लोग ही होते हैं, जो इस बीमारी से पीड़ित होते हैं, क्योंकि यह बहुत ही असामान्य बीमारी है। ललित 4 बहनों का इकलौता भाई है। ललित के घर में माता-पिता के साथ ही चार बहनें हैं।