रफीक खान
मध्य प्रदेश पुलिस में कार्यरत उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक तथा उपनिरीक्षक स्तर के अधिकारियों के थोक बंद तबादला करने की तैयारी चल रही है। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा भेजे गए आदेश के बाद जिला स्तर पर यह लिस्ट तैयार हो रही है। पुलिस मुख्यालय ने जारी किए अपने आदेश में सर्वोच्च प्राथमिकता के बिंदु के साथ उल्लेखित किया है कि जो भी DSP, TI और SI स्तर के अधिकारी एक ही जिले में 10 वर्ष से अधिक समय से हैं, उनकी सूची बनाकर भेजी जाए। इसके साथ ही यह अधिकारी एक ही जिले में कितने बार और कितने वर्ष तक पदस्थ रहे हैं जैसी जानकारी भी तलब की गई है। इसके आधार पर अधिकारियों को दूसरे जगह खदेड़ा जाएगा। Preparation for bulk transfers of DSP-TI and SI in MP, list being prepared on the orders of PHQ
पुलिस मुख्यालय भोपाल से 18 फरवरी 2025 को भेजे गए इस पत्र में कहा गया है कि कई पुलिस अधिकारी लंबी अवधि से एक ही जिले में पदस्थ हैं, जिसके परिणामस्वरुप उनके द्वारा निष्पक्ष कार्यवाही करने में कई बार प्रश्न उठते हैं। अतः आपके जिले या इकाई के तहत पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक एवं उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों की एक सूची तैयार करें जो 10 सालों से अधिक समय से पदस्थ हैं। मुख्यालय ने अपने पत्र एक प्रोफॉर्मा भी भेजा है, जिसमें संबंधित अधिकारी का नाम, तैनाती का जिला और तैनाती की अवधि के साथ-साथ पदनाम का जिक्र करना शामिल है। मुख्यालय ने साफ कहा है कि ये सूची देना सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें और मांगी गई जानकारी 7 दिन के भीतर पुलिस मुख्यालय को भेजी जाए।