MP में पुलिस वाले स्पा सेंटर में करवाते रहे मसाज, फुर्र हो गया कैदी, SP ने दो को किया सस्पेंड, कई जगह तलाशी - khabarupdateindia

खबरे

MP में पुलिस वाले स्पा सेंटर में करवाते रहे मसाज, फुर्र हो गया कैदी, SP ने दो को किया सस्पेंड, कई जगह तलाशी


रफीक खान
मध्य प्रदेश में इन दिनों पुलिस भी तरह-तरह के गुल खिला रही है। मुख्यमंत्री के गृह जिले उज्जैन का एक मामला ऐसा सामने आया है, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनेगा। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों और बंदियों को किस तरह की सुरक्षा के बीच रखा जाता है? यह सारी बेड़ियां उज्जैन पुलिस ने तोड़ दी है। जेल से उज्जैन पुलिस बंदी को अस्पताल ले गई और अस्पताल से वह जब लौटते हुए जेल जा रही थी। तभी पुलिस वाले रास्ते में स्पा सेंटर पहुंच गए। जेल में निरुद्ध बंदी पुलिस वालों को स्पा सेंटर ले गया और वहां मसाज के मजे करवाए। पुलिस वाले वहां मसाज करवाने में मस्त हो गए और यहां स्पा सेंटर से कैदी भाग खड़ा हुआ। बंदी के भागने का सीसीटीवी फुटेज जब सामने आया तो पुलिस अधीक्षक ने मसाज करवाने वाले जिम्मेदार दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। बंदी को कई जगह तलाशा गया लेकिन अब तक वह मिला नहीं है। Policemen kept getting massage done in spa center, prisoner got away, SP suspended two, searched many places

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि उज्जैन के नागदा में दिसंबर 2024 को शराब ठेकेदार के ऑफिस में 18 रूपए की लूट हुई थी। इस वारदात में आरोपी रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया गया था, जो खाचरौद उपजेल में बंद था। बीते मंगलवार को कैदी रोहित के पैर में चोट लग गई तो उसे अस्पताल लाया गया था। अस्पताल से वापस ले जाते वक्त कैदी रोहित ने जेल प्रहरियों राजेश और नितिन को मसाज कराने का लालच दिया और गच्चा दे गया। मसाज के लालच में जेल प्रहरियों के फंसने के बाद कैदी रोहित शर्मा उन्हें स्टेशन रोड के मनोहर गली में ले गया जहां एक किराए के मकान में स्पा सेंटर था। यहां दोनों जेल प्रहरी मसाज कराने लगे और तभी दूसरे केबिन में मसाज करा रहा रोहित मौका पाकर भाग निकला। कैदी के भागने के बाद खाचरोद पुलिस ने दोनों जेल प्रहरी सहित आरोपी रोहित शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।