रफीक खान
पतंजलि से पूरी दुनिया में चर्चित हुए योगाचार्य बाबा रामदेव तथा आचार्य बालकृष्ण के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है। कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर जिम्मेदारों को निर्देशित किया है कि वे निश्चित तिथि को गिरफ्तार कर दोनों को प्रस्तुत करें। यह आदेश कोर्ट में प्रचलित एक मामले के तहत किया गया है। Non-bailable warrant issued against Baba Ramdev and Acharya Balkrishna, court order for arrest
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि केरल की पलक्कड़ जिले की कोर्ट दोनों के ही खिलाफ एक वारंट उनकी गैरहाजिरी के कारण जारी किया है। वे केरल के ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा दिव्य फॉर्मेसी के खिलाफ दायर किए गए आपराधिक मामले में पेश नहीं हुए थे। कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ 15 फरवरी को पेश होने के लिए गैर-जमानती वारंट जारी किया है। इससे पहले कोर्ट ने 1 फरवरी को इन आरोपियों के खिलाफ जमानत योग्य वारंट जारी किया था, ताकि वे कोर्ट में पेश में हो सकें। यह मामला दिव्य फार्मेसी द्वारा कथित रूप से भ्रामक चिकित्सा विज्ञापन प्रसारित करने से जुड़ा है। जिस पर केरल ड्रग्स इंस्पेक्टर ने कार्रवाई की है। योग गुरु बाबा रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड पर कई मामले रहे हैं। इनमें भ्रामक विज्ञापन, अवमानना और ट्रेडमार्क उल्लंघन जैसे मामले शामिल हैं।