JABALPUR में वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का मैनेजर और ऑपरेटर ₹50000 की घूस लेते गिरफ्तार, मांगे थे 92 हज़ार - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR में वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन का मैनेजर और ऑपरेटर ₹50000 की घूस लेते गिरफ्तार, मांगे थे 92 हज़ार


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में दो सरकारी अधिकारियों को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस की विशेष स्थापना शाखा टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कारपोरेशन का शाखा प्रबंधक और ऑपरेटर यह रिश्वत ले रहा था। दोनों ने स्टॉक को सही करने के नाम पर 92 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस द्वारा अपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। दोनों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है। Manager and operator of Warehousing Corporation in JABALPUR arrested for taking bribe of ₹ 50000, had demanded ₹ 92 thousand

लोकायुक्त पुलिस विशेष स्थापना शाखा जबलपुर की टीम द्वारा की गई कार्रवाई संपूर्ण विवरण इस तरह है:-

आवेदक- दमनीत सिंह राधाकृष्ण मंदिर रोड, रांझी, जबलपुर

आरोपी-1_प्रदीप पटले,40 वर्ष, शाखा प्रबंधक, Mp warehousing and logistics corporation शाखा तिलसानी तह. कुंडम जिला जबलपुर

2 शैलेष बिसेन,31 वर्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर(आउटसोर्स कर्म. सेडमैप कंपनी)Mp warehousing and logistics corporation शाखा तिलसानी तह. कुंडम जिला जबलपुर

घटना दिनांक--19 फरवरी

घटनास्थल-कार्यालय Mp warehousing and logistics corporation शाखा तिलसानी तह. कुंडम जिला जबलपुर

रिश्वत राशि- ₹ 50,000/-

विवरण =आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त जबलपुर संजय साहू के समक्ष शिकायत दिया कि उसके द्वारा गुरु नानक वेयरहाउस हंसापुर पड़वार रोड तहसील कुंडम जिला जबलपुर का संचालन किया जा रहा है वर्ष 2024 में गेहूं खरीदी की गई एवं वेयरहाउस में भंडारण किया गया है। करीब एक माह पूर्व भंडारित गेहूं का उठाव होने पर पता चला कि वेयरहाउस में 100 क्विंटल गेहूं का स्टॉक कम है। गेंहू के स्टॉक कमी पूर्ति करने के एवज में प्रदीप पटले,शाखा प्रबंधक, मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शाखा तिलसानी द्वारा ₹ 92000 /- की रिश्वत की मांग की जा रही है, शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक 19 फरवरी को कार्यालय में घूस की प्रथम किश्त रिश्वत राशि ₹ 50000/- लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। आरोपीगणों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 12,13(1)B, 13(2) के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। ट्रेप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके, निरीक्षक जितेंद्र यादव एवम् लोकायुक्त जबलपुर का दल मौजूद था।