रफीक खान
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज इलाहाबाद में आयोजित महाकुंभ के चलते चारों तरफ महा जाम की स्थिति बन रही है। कई जगह जाम इस तरह का हो गया है कि वहां वाहन रेंग भी नहीं पा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की सीमा रेखा पर स्थित इलाकों की हालत वाहनों की रेलम पेल के चलते खराब हो रही है। उधर जबलपुर से लेकर रीवा तक और आसपास भी कई जगह पचासों किलोमीटर का जाम लगा हुआ है। सोमवार को सुबह से जबलपुर बाईपास से गुजरने वाले वाहन शहर के भीतर भटककर घुस रहे हैं। दूसरे राज्यों के अनेक वाहन शहर के भीतर घूमते हुए और फंसे नजर आ रहे हैं। Mahajaam of Mahakumbh moving towards Jabalpur, vehicles from other states started entering the city
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। हालात ये हैं कि, महाकुंभ स्थल पर तो लोगों के पैर रखने की जगह मिल नहीं रही, साथ ही साथ प्रयागराज पहुंचने वाली सड़कें आसपास के राज्यों तक बुरी तरह जाम हैं। मध्य प्रदेश के अलग अलग जिलों से उत्तर प्रदेश जाने वाले मार्गों पर आज 30 से लेकर 50 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया है। कई मार्गों पर लोग बीते 10 से अधिक घंटों से भूखे-प्यासे एक ही स्थान पर खड़े हुए हैं। अब इस महाजाम को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपी में बिगड़े हालातों को मद्देनजर रखते हुए अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। उत्तर प्रदेश से सटे राज्य एमपी में ट्रैफिक जाम के हालात संभवत: सबसे भयावह हो चले हैं। यहां हालात ये हैं कि उत्तर प्रदेश की ओर जाने वाले सभी मार्गों, इनमें मुख्य सड़कों से लेकर गालियों तक, पूरी तरह से वाहनों से पैक हैं। विशेष रूप से प्रयागराज जाने वाले रास्ते जैसे- जबलपुर–कटनी–रीवा–सतना–सिवनी जिलों में तक 30 से लेकर 50 किलोमीटर लंबा वाहनों का जाम लग गया हैं।एमपी के सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा- ‘प्रयागराज महाकुंभ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाकघाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।’ मुख्यमंत्री ने संबंधित ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षकों और कुछ पुलिस अधीक्षकों को विशेष तौर से निर्देशित किया है कि किसी भी कीमत पर जाम न लगने पाए और यात्रियों का रास्ता सुगम बनाने की हर संभव प्रयास किए जाएं।