MPSC का पेपर 40 लाख में, 24 छात्रों से सौदा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पेपर लीक करने की कोशिश - khabarupdateindia

खबरे

MPSC का पेपर 40 लाख में, 24 छात्रों से सौदा, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पेपर लीक करने की कोशिश


रफीक खान
महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग यानी कि एमपीएससी MPSC का पेपर 40 लाख रुपए में बेचे जाने का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में पेपर लीक करने की कोशिश की गई है और पेपर देने के नाम पर 24 अभ्यर्थियों से 40 लाख रुपए में सौदेबाजी भी हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे लगातार पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम और रैकेट का पता करने की कोशिश की जा रही है। MPSC paper for 40 lakhs, deal with 24 students, police arrested 3 accused, tried to leak the paper

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि एमपीएससी की सचिव सुवर्णा खरात ने को पुणे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस शिकायत में उन्होंने बताया कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे कुछ छात्रों को अज्ञात नंबर से फोन आ रहे है. अज्ञात कॉलर अभ्यर्थियों से 40 लाख रुपये में परीक्षा का पेपर देने की पेशकश की है। कार्रवाई को लेकर जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक व्यक्ति को नागपुर तथा दो आरोपी चाकन इलाके से पकड़े गए है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दीपक गयाराम गायधाने, सुमित कैलाश जाधव और योगेश सुरेंद्र वाघमारे के रूप में की गई है। अब तक हुई जांच के अनुसार, परीक्षा का पेपर लीक होने का कोई सबूत नहीं मिला है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने 24 छात्रों की सूची भी बरामद की है। आरोपी छात्रों को फोन करने की योजना बना रहे थे। तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और महाराष्ट्र प्रतियोगी परीक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद में जो कड़ियां मिलेंगी, उन्हें जोड़कर रैकेट का पर्दाफाश किया जाएगा।