MP : कुंए में गिरी मोटरसाइकिल, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, देर रात हुई दुर्घटना - khabarupdateindia

खबरे

MP : कुंए में गिरी मोटरसाइकिल, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, देर रात हुई दुर्घटना


रफीक खान
मध्यप्रदेश के धार जिले में एक मोटरसाइकिल के कुएं में गिरने से उस पर सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी मौके पर पहुंची मीडिया टीम्स को प्रदान की। यह घटना बृहस्पतिवार देर रात करीब 12 बजे जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद और मुंडला गांव के बीच हुई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों की लाशों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है कि यह महज दुर्घटना है या फिर कोई साजिश? MP: Motorcycle fell into a well, tragic death of 4 youth, accident happened late night

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर छोटी उमरबंद और मुंडला गांव के बीच देर रात करीब 12:00 बजे यह दुर्घटना हुई। एक ही मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग तीखे मोड़ पर कुएं में गिर गए। मृतकों की पहचान संदीप (19), अनुराग (22), मनीष (20) और रोहन (19) के रूप में हुई है। ये सभी एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोटी उमरबंद से मुंडला गांव लौट रहे थे। दुर्घटना कैसे हुई?इस मामले की जांच की जा रही है, क्योंकि कोई भी चश्मदीद अभी तक सामने नहीं आया है।