JABALPUR के St. गैब्रिएल्स और सेंट जोसेफ स्कूल में "बम", पहुंची पुलिस, खाली कराए गए स्कूल - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR के St. गैब्रिएल्स और सेंट जोसेफ स्कूल में "बम", पहुंची पुलिस, खाली कराए गए स्कूल


रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित सेंट गैब्रिएल्स स्कूल और सेंट जोसेफ स्कूल को सोमवार की दोपहर खाली करवा दिया गया। ऐसा यहां इसलिए किया गया क्योंकि बम होने की सूचना स्कूल प्रबंधन को प्राप्त हुई थी। इसके बाद फौरन पुलिस को जानकारी दी गई और मौके पर पुलिस बल ने पहुंचकर स्कूल को खाली कराया। अभिभावकों को भी सूचना देकर बुलाया गया है तथा जांच पड़ताल जारी है।JABALPUR'S ST. "Bomb" in Gabriel's and St. Joseph's schools, police arrived, schools evacuated

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस और बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे स्कूल को खाली करवाने के बाद बम की तलाश की। हालांकि, मौके पर किसी भी तरह का बम नहीं मिला है और पुलिस इसे अफवाह मानकर चल रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को जानकारी देते हुए सूचित किया गया कि स्कूल में सोमवार को छठवीं से आठवीं तक के फाइनल पेपर थे, इसलिए करीब 1000 बच्चे स्कूल में मौजूद थे। प्रिंसिपल के ऑफिशियल मेल पर किसी ने संदेश भेजा था कि प्रभाकर नाम के व्यक्ति ने स्कूल में बम रखा है, जो कुछ देर बाद विस्फोट हो सकता है। बम से उड़ाने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तुरंत ही स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल लिया। सेंट गेब्रियल स्कूल में बम की अफवाह के बाद पास में स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई है। हालांकि सेंट जोसेफ स्कूल में बम की सूचना पहुंची या नहीं यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।