रफीक खान
भारत की राजधानी दिल्ली में अपराध जगत में लंबे समय से अपनी धाक जमाए रखने वाली लेडी डॉन जोया खान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। उसके पास से सवा दो सौ ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हीरोइन की कीमत 1 करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है। जोया खान गैंगस्टर हाशिम बाबा की बेगम है और वह उसकी गैंग को ऑपरेट करती है। अब दिल्ली पुलिस उसे सघन पूछताछ कर रही है। जोया न सिर्फ अपने गैंगस्टर पति के अवैध धंधों को संभाल रही थी, बल्कि ड्रग्स सिंडिकेट का भी अहम हिस्सा थी। 80 के दशक में हसीना पारकर का दाउद इब्राहिम के साम्राज्य की तर्ज पर ही जोया का रोल चला आ रहा है। Lady Don Zoya" caught by Delhi Police along with heroin, Begum of gangster Hashim Baba runs the gang
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि जोया पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने की शौकीन है। हाशिम बाबा की 33 वर्षीय पत्नी जोया लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थी, लेकिन हर बार बच निकलती थी। वह जेल में बंद अपने पति हाशिम बाबा के अपराध साम्राज्य को चलाती है। जोया की अपराध जगत में एंट्री पहली शादी 2017 से पहले हुई थी, लेकिन तलाक के बाद वह हाशिम बाबा के करीब आ गई। दोनों पहले से ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पड़ोसी थे, और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। जब हाशिम बाबा जेल गया, तो जोया ने उसका गैंग संभाल लिया। जोया का ड्रग्स सिंडिकेट में भी खासा दखल है और वह एक तरह से इसकी सरदार मानी जाती है।