जबलपुर बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर का सेंटर, प्रयागराज, नागपुर, भोपाल, रायपुर से जुड़ सकता है प्रथम चरण में - khabarupdateindia

खबरे

जबलपुर बनेगा हाई स्पीड कॉरिडोर का सेंटर, प्रयागराज, नागपुर, भोपाल, रायपुर से जुड़ सकता है प्रथम चरण में


रफीक खान
मध्य प्रदेश शासन मैं लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह और केंद्र सरकार में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच हुई चर्चा के बाद जबलपुर के हाई स्पीड कॉरिडोर सेंटर बनने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। केंद्र सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के बीच सार्थक चर्चा हुई और ऐसी संभावनाएं है कि जबलपुर, भोपाल के साथ ही प्रयागराज, नागपुर और एवं अंबिकापुर, रायपुर, वाराणसी के लिए भी नए हाई स्पीड कॉरिडोर में सूटेबल होगा। लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह के सुझावों को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने काफी गंभीरता से लिया है।Jabalpur will become the center of high speed corridor, can be connected to Prayagraj, Nagpur, Bhopal, Raipur in the first phase.

दिल्ली में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से चर्चा के उपरांत मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि देश के 2047 के विजन के आधार पर देश में ऐसी सड़को का निर्माण होना है जिनकी हाई स्पीड कनेक्टिविटी हो इसको लेकर केंद्र सरकार द्वारा यातायात, उद्योग, व्यापार, पर्यटन, धार्मिक स्थलों को दृष्टिगत रखते हुए अध्ययन कराया गया और प्रसन्नता की बात ही कि इसमें मप्र के साथ ही जबलपुर से चार नए हाई स्पीड कॉरिडोर जुड़ने जा रहे है। श्री सिंह ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दूरगामी विजन के साथ प्रदेश सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर पर व्यापक योजना से कार्य कर रही है, इसी क्रम में आज नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट में प्रदेश में हाई स्पीड कॉरिडोर्स के निर्माण पर चर्चा हुई। श्री सिंह ने बताया केन्द्र सरकार के मास्टर प्लान में प्रथम चरण में जिन मार्गों पर निर्णय हो सकता है,
उनमें
जबलपुर-प्रयागराज, जबलपुर-नागपुर, जबलपुर,- भोपाल के साथ ही लखनादौन-रायपुर, इन्दौर-भोपाल, आगरा-मुरैना-ग्वालियर, झांसी-सागर को शामिल किया गया है।
श्री सिंह ने बताया अन्य 9 मार्गों- जबलपुर-बैकुंठपुर (अंबिकापुर) - वाराणसी, जैसलमेर - उदयपुर - इन्दौर - नागपुर, इन्दौर - घुले - पुणे, ग्वालियर - बरेली, ग्वालियर -इन्दौर, कानुपर -सागर -भोपाल, गोधरा -इन्दौर, और कोटा -सागर को भी प्रथम चरण में शामिल करने का आग्रह किया हैं। श्री सिंह ने कहा इन हाई स्पीड कॉरिडोर की विशेषता है कि यह नए मार्ग होंगे साथ ही यह एक्सिस कंट्रोल होंगे इनमें वर्तमान फोरलेन से अलग एलायमेंट होंगे जो पूरी तरह से नए मार्ग होंगे।इन हाई स्पीड कॉरिडोर के निर्माण से जबलपुर के साथ ही सम्पूर्ण महाकौशल में विकास की नई दिशा तय होगी। गौरतलब है कि राकेश सिंह और नितिन गडकरी के बीच मधुर संबंधों के चलते हीमदन महल से दमोह नाका फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिल सकी थी।