रफीक खान
महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही एक ट्रैवलर कर को मध्य प्रदेश के जबलपुर में ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह ट्रैवलर के ऊपर चढ़ गया और ट्रैवलर ट्रक के नीचे घुस गई। घटना में सात लोगों के शव अब तक निकाले जा चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन इन पंक्तियों के लिखे जाने तक चल रहा है। इस घटना के तत्काल बाद पलक झपकते ही एक कार भी दोनों वाहनों के बीच में जा घुसी। दुर्घटना में मृतकों और घायलों के बारे में आंकड़ा अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। कई लोगों के ट्रैवलर में फंसे होने की जानकारी भी मिल रही है। घटना की सूचना पाते ही जिला कलेक्टर दीपक सक्सेना तथा पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय मौके पर रवाना हो गए हैं। पुलिस तथा प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। JABALPUR: Truck hits a traveler returning from Prayagraj, 7 dead so far, car also hits in between
घटना के सिलसिले में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि घटना जबलपुर से 50 किलोमीटर दूर जबलपुर-कटनी मार्ग पर स्थित ग्राम बरगी मोहला के पास मंगलवार सुबह करीब 10 बजे हुई। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड 9105 जबलपुर से से कटनी की तरफ जा रहा था। ट्रक रॉन्ग साइड पर चल रहा था, ओवरटेक करने के दौरान ट्रैवलर क्रमांक आपAP 29 डबल्यू 1525 से टकरा गया। ट्रैवलर के आगे का हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया। ट्रक और ट्रैवलर की टक्कर के बाद सामने से आ रही है सफेद रंग की कीया कार भी भिड़ गई। एयरबैग खुलने से सभी लोग सुरक्षित हैं। कार में सवार लोग हैदराबाद के रहने वाले हैं, जो कि प्रयागराज से वापस लौट रहे थे। घटनास्थल से अभी तक पुलिस ने 7 शव निकाल लिए हैं।
1. एस नवीनाचार्य पिता रामाचार्य 51
2. वी संतोष पिता श्री हरि 47
मृतकों के नाम
1. आनंद कंसारी
2. शशि कंसारी पिता त्रिभुवन कंसारी
3. रवि वैश्य पिता विश्वनाथन
4. टी वी प्रसाद
5. मल्लारेड्डी
6. बालकृष्ण श्री राम
7. राजू