JABALPUR कार की छत पर "निर्वस्त्र" होकर घूमता रहा "युवक", रील बनाने का शर्मनाक जुनून, FIR दर्ज, पुलिस तलाश रही - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR कार की छत पर "निर्वस्त्र" होकर घूमता रहा "युवक", रील बनाने का शर्मनाक जुनून, FIR दर्ज, पुलिस तलाश रही


रफीक खान
रील बनाने का जुनून युवा पीढ़ी पर इस समय कुछ इस तरह सवार है कि लोग अपना आपा ही खो देते हैं। ना तो वह जान का खतरा देखते हैं और ना ही समाज में लाज शर्म की उनको कोई चिंता होती है। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें यह युवक कार की छत पर निर्वस्त्र बैठकर घूमता रहा। लोगों की जब नजर पड़ी तो उन्होंने न सिर्फ उसका वीडियो बनाया बल्कि रोककर उसको जमकर फटकार लगाई। पुलिस ने वीडियो संज्ञान में आने के बाद में एफआईआर दर्ज कर ली है और निर्वस्त्र घूमने वाले युवक की तलाश की जा रही है। JABALPUR "Young man kept roaming naked" on the roof of the car, shameful obsession of making reels, FIR registered, police searching

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि एक युवक पूरी तरह से निर्वस्त्र होकर कार की छत पर बैठा हुआ था। बाकायदा मोबाइल से अपना न्यूड वीडियो बनवा रहा था।वीडियो दो दिन पहले का बताया जा रहा है, जो शुक्रवार को सामने आया है। वीडियो में एक युवक लग्जरी कार की छत पर भीड़‌भाड़ वाले इलाके में बैठा हुआ है। करीब 25 वर्षीय युवक ने पहले तो सरेराह अपने कपड़े उतारे और फिर रील बनाने के लिए कार की छत पर जाकर बैठ गया। इस दौरान उसके कुछ दोस्त बाकायदा उसका वीडियो भी बना रहे थे। युवक कौन है और आखिर उसकी इस तरह की वीडियो बनाने की मंशा क्या थी इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वीडियो को संज्ञान में लिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 268 के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। संस्कारधानी में इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है। इसके पूर्व इंदौर में कुछ युवतियों द्वारा अलग-अलग घटनाक्रमों में इस तरह की हरकतें की जा चुकी हैं। इंदौर में भी इस तरह की हरकतें करने वालों को जमकर लताड़ लगाई गई थी और उन पर आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए थे।