JABALPUR "पुलिस के सामने लूट", वो सब देखते रहे और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए लुटेरे - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR "पुलिस के सामने लूट", वो सब देखते रहे और झपट्टा मार कर मोबाइल छीन ले गए लुटेरे


रफीक खान
"पुलिस के सामने हो गई लूट" यह जुमला भले ही सुनने में आश्चर्यजनक लगेगा लेकिन हकीकत यही है। मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित सिविक सेंटर क्षेत्र में एक युवक से लुटेरे झपट्टा मारकर मोबाइल लूट ले गए और पुलिस देखती रह गई। इतना ही नहीं, यह युवक तो लुटेरों के पीछे दौड़ लगाने लगा लेकिन पुलिस वालों ने इसकी जरूरत ही महसूस नहीं की। इतना ही नहीं जब लुटा-पिटा युवक पान की दुकान पर खड़े पुलिस वालों से मदद की गुहार करने पहुंचा, तब भी उन्होंने ज़हमत उठाना मुनासिब नहीं समझा और युवक को ओमती थाने चलता कर दिया। भीड़ वाले इलाके में लूट की घटना और पुलिस वालों की इस शैली को जिसने भी देखा, वह देखते ही रह गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अगर इस घटना को देखना चाहें तो वह आसपास के तमाम सीसी कैमरा की फुटेज निकाकर सब कुछ समझ सकते हैं। JABALPUR "Robbery in front of police", they kept watching and the robbers pounced and snatched the mobile.

दरअसल बात रविवार की रात करीब 9:15 से 9.30 बजे के करीब की है। सिविक सेंटर स्थित पुरानी प्रभु वंदना टॉकीज के आसपास पूरा भीड़ भाड़ का माहौल था। ग्वालियर निवासी युवक शिवम साहू अपने मित्र से मिलने के लिए जबलपुर आया हुआ था। शिवम साहू कोजी होटल में ठहरा हुआ था और वह खाना खाने के लिए सिविक सेंटर स्थित खोपचा होटल में आया था। खाना खाने के बाद युवक अपनी मां से बात करते हुए चौरसिया पान भंडार की तरह बढ़ रहा था, तभी स्कूटर पर सवार आए और उन्होंने झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया। युवक तेज आवाज के साथ चिल्लाते हुए उनके पीछे दौड़ गया लेकिन तब तक वह चौरसिया पान भंडार से चौपाटी की ओर जाने वाले रास्ते से भाग निकले। इस दौरान शहर के पुलिस कप्तान संपत उपाध्याय के निर्देशन और नेतृत्व में प्रभावी पेट्रोलिंग और चेकिंग का अभियान भी चलाया जा रहा था। सिविक सेंटर में भी करीब आधा दर्जन पुलिस वाले खड़े हुए थे, जो युवक को भागते हुए देख रहे थे लेकिन ना तो किसी ने लुटेरों का पीछा करने की कोशिश की और ना ही किसी ने वायरलेस सेट पर यह मैसेज पास किया। लूट का शिकार शिवम साहू जब पुलिस वालों के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे ओमती थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवा ने की सलाह दे दी। परदेसी युवक ने ओमती थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और वह अपने मोबाइल मिलने के इंतजार में जबलपुर में ही रुक गया।