रफीक खान
सोमवार को तड़के करीब 4.30 बजे प्रयागराज कुंभ से लौट रहा एक तूफान वाहन सिहोरा के खितोला थाना अंतर्गत पहरेवा इलाके में बेलगाम होकर रोड डिवाइडर और पेड़ को तोड़ते हुए एक बस से टकरा गया। इस घटना में तूफान सवार सभी 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सभी कर्नाटक के रहने वाले थे और कुंभ स्नान करके लौट रहे थे। इस घटना की खबर जैसे ही डायल 100 के माध्यम से खितोला पुलिस को लगी मौके पर बल पहुंच गया और फिर वरिष्ठ अधिकारी भी सूचना पाकर वहां पहुंच गए। कलेक्टर तथा एस पी ने पहुंचकर रेस्क्यू कराया। JABALPUR Returning from Prayagraj, the storm broke the road divider and collided with the bus, 6 dead, total 8 died in 2 accidents.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि dial 100 से सूचना प्राप्त हुई कि पहरेवा क्षेत्र मे हाईवे पर गाड़ी नंबर KA 49 M 5054 भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। ये वाहन प्रयागराज से जबलपुर आ रही था। सुबह करीब 4. 30 बजे ये वाहन डिवाइडर पर लगे पेड़ को तोड़ते हुए रांग साइड पर पहुंच गया, जहां उसकी टक्कर जबलपुर से कटनी की तरफ़ जा रहे बस से हो गई। ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि, 2 लोगों को गंभीर हालत में सिहोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये हैं घायल
1- सदाशिव पुत्र केदारी उपलानी (59, गोकक),
2- मुस्तफा
इनकी हई मौत
1.विरुपाक्षी गुमटी पुत्र चिनप्पा(गोकक बेलगाम, कर्नाटक)
2.बासवराज कुराती पुत्र निरुपदाप्प(गोकक)
3-बालचंद्र पुत्र नारायण (गोकक)
राजू पुत्र चिनप्पा (गोकक)
5.सुनील
6.वीराना
एक अन्य घटना जबलपुर नागपुर बाईपास पर अंधमुख चौराहे के निकट आधी रात के बाद घटित हुई। इस घटना में कार सवार अश्विनी चौधरी और उसकी बाजू की सीट पर बैठे सौरभ सराठे तथा पीछे बैठी वर्षा लोधी घायल हो गए। घायलों को तुरंत मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अश्विनी और सौरभ को मृत घोषित कर दिया गया। यह सभी रायसेन जिले के निवासी हैं और यह खड़े ट्रक से जाकर टकरा गए हैं।