रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित पश्चिम मध्य रेल जोन मुख्यालय में सेंट्रल ब्यूरो की इन्वेस्टिगेशन की टीम ने बुधवार को अचानक धाबा बोला। सीबीआई की टीम बुधवार तथा गुरुवार को मुख्यालय में ही डेरा डाले हुए है। सीबीआई की टीम ने फिलहाल के पदार्थ मैनेजर और एक स्टेनो को रडार पर लेकर रखा है इसके अलावा भी कई अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ हुई है। बड़े पैमाने पर दस्तावेजों की जांच की गई है। कुछ दस्तावेजों को जप्त भी किया गया है और पड़ताल जारी है। एक गबन की कड़ी को जोड़ते हुए सीबीआई की टीम पश्चिम मध्य रेल जोन मुख्यालय पहुंची और ऐसा माना जा रहा है कि अब बड़े खुलासे की संभावना है। JABALPUR: CBI camp in Pamre headquarters, clampdown on CMM and steno, questioning of many officers
पश्चिम मध्य रेलवे के भंडार शाखा के मुख्य सामग्री प्रबंधक (CMM) अशोक कुमार और स्टेनो शैलेंद्र कुमार से सीबीआई ने लंबी पूछताछ की। दोनों से देर रात तक सीबीआई अधिकारी बंद कमरे में पूछताछ करती रही, जिसके बाद सीबीआई को कई अहम जानकारी भी मिली है। टीम ने सीधे पश्चिम मध्य रेलवे के कार्यालय में दबिश दी, जिसके बाद मुख्यालय बिल्डिंग के द्वितीय तल पर स्थित इंजीनियरिंग विभाग के भंडार शाखा में पहुंचे। सीबीआई की टीम ने यहां पर अन्य लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी। शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों से एक-एक करके अलग-अलग पूछताछ की गई। शाम को जब कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों की छुट्टी हो गई उसके बाद भी सीबीआई जांच करती रही। इस दौरान मुख्यालय परिसर में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया गया। सीबीआई की टीम अभी भी टेंडर संबंधी जानकारी को जुटाने में लगी हुई है और उनसे संबंधित तमाम दस्तावेजों को संग्रहित किया जा रहा है।