रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग अंतर्गत आने वाले सिवनी जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें जल संसाधन विभाग का एक इंजीनियर किसानों के साथ बुरी तरह मारपीट कर रहा है। उन्हें बेइज्जत कर रहा है और यहां तक कि एक किसान को तो पकड़ कर गाली देते हुए कार की डिग्गी में बंद करने की कोशिश कर रहा है। इस तरह से तो कोई किसी जानवर को भी कैद करने की कोशिश नहीं करता है। जल संसाधन विभाग के इस एसडीओ की करतूत देखकर कोई कह ही नहीं सकता कि यह सरकारी कर्मचारी या अधिकारी है? बल्कि ऐसा लगता है, जैसे यह एक कोई गुंडा है। जल संसाधन विभाग ने इसकी करतूत को गंभीरता से लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। "Is he an officer or a goon": SDO of Water Resources Department beat up farmers, stuffed them in the trunk of the car, suspended
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि सिवनी में जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्री राम बघेल ने एक किसान की कॉलर पकड़ी। वहीं दूसरे किसान को कार की डिग्गी में जबरन ठूंसने की कोशिश भी की। अफसर ने किसानों को चेतावनी देते हुए कहा कि तुम अपनी सीमा में रहना। मैं किसी भी हद तक जाऊंगा। तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा। मामला जिले के केवलारी क्षेत्र का है। तिलवारा दाई तट नहर के एसडीओ श्रीराम बघेल नहर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। स्थानीय किसानों ने उनके सामने सिंचाई की समस्या रखी, तो बजाय किसानो की समस्या सुनकर उसके समाधान करने संबंधी कोई चर्चा करने के वे भड़क गए और मारपीट और गाली-गलौज करने लगे। ऐसा कहा जाता है कि किसान अफसर के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन अफसर ने उनकी एक न सुनी। वीडियो सामने आने के बाद जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवड़ा ने एसडीओ श्रीराम बघेल को निलंबित कर दिया है। उन्हें जल संसाधन विभाग नर्मदापुरम में अटैच किया है। किसान की इस करतूत का मामला पुलिस को भी दिया गया है और किसानो की शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है। इसके बाद अपराधिक प्रकरण दर्ज किया जा सकता है। हालांकि आपराधिक प्रकार दर्ज करने में इतनी देर नहीं लगना चाहिए थी।