रफीक खान
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया कि बेटे की ज़िद देखकर रिश्तेदार भी सहम कर रह गए। बड़ा बेटा बाप की मौत के बाद उसके शव के दो टुकड़े करने पर अड़ गया और किसी भी रिश्तेदार की नहीं सुनी. जब रिश्तेदार और इलाके के लोग उसे समझाने में नाकाम रहे तो पुलिस को शिकायत की गई और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला सुलझ पाया। इस दौरान बाप का शव सात घंटे तक बाहर ही पड़ा रहा।Insistence of cutting the "father" into two pieces, the body remained lying in the courtyard for 7 hours, the son did not even listen to the relatives
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मामला टीकमगढ़ जिले के जतारा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत ताल लिधौरा का है। जहां रविवार को 85 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष का निधन हो गया था। ध्यानी सिंह के दो बेटे हैं। छोटा बेटा दामोदर सिंह और बड़ा बेटा किशन सिंह। छोटे बेटे दामोदर ने पिता की देखभाल की थी। पिता की मौत के बाद वह उनके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था। तभी बड़ा बेटा किशन सिंह अपने परिवार के साथ वहां पहुंच गया और पिता के अंतिम संस्कार करने की जिद करने लगा। दामोदर ने इसका विरोध किया, क्योंकि किशन और उनके परिवार ने पिता की बीमारी के दौरान उनकी देखभाल नहीं की थी। स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब किशन ने पिता के शव के दो टुकड़े करने की बात कह दी। उसने भाई से कहा कि एक टुकड़े का अंतिम संस्कार तुम कर दो, एक टुकड़े का मैं कर दूंगा। जतारा थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के पहुंचने के बाद समझाइश दी गई और छोटे बेटे से अंतिम संस्कार करवाया गया। बड़े बेटे को उसका सहयोग करने की सलाह दी गई।