JABALPUR में चौकीदार का सिर फोड़ कर फरार हो गए बाल संप्रेषण गृह के 8 नाबालिक बच्चे, एक का पिता कार से ले उड़ा - khabarupdateindia

खबरे

JABALPUR में चौकीदार का सिर फोड़ कर फरार हो गए बाल संप्रेषण गृह के 8 नाबालिक बच्चे, एक का पिता कार से ले उड़ा



रफीक खान
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित बाल संप्रेषण गृह गोकलपुर में निरुद्ध आठ नाबालिक बच्चे सोमवार तथा मंगलवार की दरमियानी रात को फरार हो गए। अपचारी प्रवृत्ति के इन बालकों ने पहले चौकीदार से चाबी मांगी और जब उन्हें चाबी नहीं दी गई तो उन्होंने चौकीदार को बुलाकर उसका सिर फोड़ दिया। लहू लहान हालत में चौकीदार तड़पता रहा, उससे चाबी छीनकर ताला खोला और फरार हो गए। महत्वपूर्ण तथ्य यह सामने आया है कि बच्चों को फरार करवाने में एक बालक का पिता भी शामिल रहा। जो कार लेकर इन सभी को साथ में ले उड़ा। रांझी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर सभी फरार नाबालिक बच्चों की तलाश शुरू कर दी है। In JABALPUR, 8 minor children of the child care home broke the head of the watchman and ran away, the father of one was In JABALPUR, 8 minor children of the child care home broke the head of the watchman and ran away, the father of one was taken away by car

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि चौकीदार राजेंद्र कुमार पटेल द्वारा पुलिस को बताए अनुसार रात करीब 8 बजे सभी ने खाना खाया। उसके बाद अपने-अपने रूम में चले गए। देर रात में गेट पर बैठकर ड्यूटी कर रहा था। इस दौरान 8 नाबालिग मेरे पास पहुंचे और चाबी मांगने लगे। मैंने उन्हें समझाया और कमरे में जाने को कहा। इस बीच उन्होंने मेरे सिर पर ताले से वार कर दिया। फिर छत के दरवाजे की चाबी छीनी और ऊपर का दरवाजा खोलकर छत के रास्ते से फरार हो गए। मेरा मोबाइल भी छीनकर ले गए। फरार होने से पहले एक नाबालिग ने चौकीदार के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया था। उसने पिता को बताया कि वह लोग बाल संप्रेषण गृह से फरार हो गए हैं। इसके बाद नाबालिग आरोपी के पिता ने मेन रोड पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी। माना जा रहा है कि फरार आरोपियों को कार से ले जाया गया है। कहा जाता है कि सभी नाबालिग 17 से साढ़े 17 साल के हैं। करीब 15 दिन पहले ही जबलपुर पुलिस ने फरार तीन से चार लड़कों को अवैध पिस्तौल लेकर घूमने, मारपीट करने के आरोप में पकड़कर बाल न्यायालय में पेश किया था। जिसके बाद इन्हें बाल संप्रेषण भेजा गया था। बताया जा रहा है कि फरार हुए सभी नाबालिग आदतन अपराधी हैं, जो इससे पहले भी कई बार बाल संप्रेषण गृह में आ चुके हैं। इन आदतन अपराधियों की साजिश मैं अफसर की चिंता बढ़ा दी है।