रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में पदस्थ 4 आईपीएस अधिकारियों के देर रात तबादला आदेश जारी कर दिए। शुक्रवार तथा शनिवार की दरमियानी रात में जारी हुए आदेश में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा को रेलवे पुलिस का एडीजीपी नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी इस आदेश की विशेषता यह है कि पहली बार ई-ऑफिस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया गया है। अभी तक ऑफलाइन प्रक्रिया से ही IAS तथा IPS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी होते रहे हैं। ऑफलाइन आदेश जारी होने से यह जल्द वायरल हो जाते थे।IPS officers transferred in MP, Manish Shankar Sharma became ADGP Railway, order issued late night
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि मनीष शंकर शर्मा (1992 बैच) को अब रेल एडीजी के पद पर नियुक्त किया गया है। डीपी गुप्ता (1994 बैच) को एडीजी तकनीकी सेवाएं, पुलिस मुख्यालय, भोपाल का प्रभार सौंपा गया है। मीनाक्षी शर्मा (1995 बैच) को ओएसडी मध्यप्रदेश भवन, नई दिल्ली नियुक्त किया गया है। ए साई मनोहर (1995 बैच) एडीजी साइबर पुलिस मुख्यालय भोपाल नियुक्त किया गया है।