चलती बारात में घोड़े पर सवार "दूल्हे की मौत", हार्ट अटैक के बाद नाच-गाने के बीच गूंज उठी चीख पुकार - khabarupdateindia

खबरे

चलती बारात में घोड़े पर सवार "दूल्हे की मौत", हार्ट अटैक के बाद नाच-गाने के बीच गूंज उठी चीख पुकार


रफीक खान
मौत का वाकई कहीं कोई ठिकाना नहीं है। कब, कहां, किस रूप में वह आ जाए और खुशियों का माहौल मातम में बदल दे... कोई नहीं जानता।इंदौर की 23 साल की परिणीता की डांस करते हुए हुई मौत का की सुर्खियां अभी मीडिया से गायब भी नहीं हुई कि शनिवार को एक और दुखद खबर मध्य प्रदेश के श्योपुर से आ गई। यहां एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप जाट घोड़ी पर सवार थे, नाचते-गाते हुए बारात चल रही थी और इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक हुआ, प्रदीप घोड़ी पर ही लटकने लगे। आनन -फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन यह सब कवायद बेकार साबित हुई और डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। "Groom's death" while riding a horse in a moving procession, after heart attack, screams echoed amidst dancing and singing.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि श्योपुर शहर में एक मैरिज गार्डन में प्रदीप जाट की शादी थी। दूल्हा बनकर प्रदीप घोड़ी पर सवार होकर नाचते हुए बारातियों के साथ दुल्हन लेने के लिए मैरिज गार्डन पहुंचा था। तोरण मारने के बाद जैसे ही घोड़ी पर सवार होकर दूल्हा प्रदीप स्टेज की ओर बढ़ा तभी अचानक वो घोड़ी पर बैठे-बैठे ही अचेत हो गया। शादी में मौजूद लोग तुरंत अचेत अवस्था में दूल्हे प्रदीप को पास के अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। मृतक दूल्हा प्रदीप जाट कांग्रेस के प्रदेश सचिव योगेश जाट का भतीजा था। वह एनएसयूआई का पूर्व जिला अध्यक्ष भी रह चुका था। प्रदीप जाट की इस दुखद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है और हर देखने वाले का दिल हिल जाता है।