रफीक खान
उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार को एक बड़ी दुर्घटना हो गई। माणा गांव में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही मच गई। ग्लेशियर टूटने से बर्फ की चपेट में आने से 47 मजदूर दब गए। 57 मजदूर इस हादसे का शिकार हुए थे, लेकिन 10 को रेस्क्यू कर लिया गया। 47 की तलाश जारी है लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है। हादसे के बाद मौके पर प्रशासन और BRO की टीम रवाना हो गई। फिलहाल ITBP और गढ़वाल स्काउट की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। Glacier broke in Uttarakhand, huge devastation, 47 workers buried in snow, 10 were rescued and taken out.
जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे। सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि एवलांच आने पर सभी इधर-उधर भागने लगे। इनमें से कुछ बचने में कामयाब हो गए तो 57 मजदूर बर्फ की चपेट में आ ही गए। ऐसा कहा जा रहा है कि पिछले दो दिनों से पहाड़ों में मौसम काफी खराब है. उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है।