रफीक खान
मध्य प्रदेश के दतिया जिले के अंतर्गत आने वाले सेवढ़ा के भगुवापुरा इलाके में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें शादीशुदा प्रेमी ने पहले अपनी गर्लफ्रेंड का गला घोट कर उसे मौत के घाट उतारा, फिर उसकी लाश को तालाब नुमा गड्ढे में फेंक दिया। अगले दिन उसे लगा कि लाश उतरा जाएगी और वह पकड़ा जाएगा तो उन्होंने गांव के ही कब्रिस्तान में दफना दिया। हालांकि यह राज छुप नहीं पाया और पुलिस तक मामला पहुंच ही गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के पीछे प्रेमी युवक पर गर्लफ्रेंड द्वारा शादी का दबाव बनाया जाना कारण सामने आ रहा है। "Girlfriend" was "murdered" and thrown in the pond, then buried in the graveyard the next day, incident due to pressure of marriage.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कहा जाता है कि 23 वर्षीय साक्षी पुत्री नरेंद्र शर्मा का गांव के ही युवक शंकर राजपूत से पिछले दो वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पत्नी के छोड़कर जाने के कारण शंकर अकेले ही गांव में रहता था। शंकर के अनुसार साक्षी शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन वह शादीशुदा होने के कारण उससे शादी के लिए तैयार नहीं था। शंकर ने 13 फरवरी को फोन कर साक्षी को मिलने बुलाया।जहां शादी को लेकर वह जिद करने लगी तो गला दबाकर हत्या कर दी। साक्षी के लापता होने के बाद स्वजन की शंका के आधार पर पुलिस ने गांव में पूछताछ शुरू की तो पता चला कि शंकर के साथ साक्षी को देखा गया है। शंकर के फोन कॉल डिटेल निकलवाई तो आखिरी बार साक्षी से ही बातचीत निकली, जिसके बाद शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया व पूछताछ के दौरान हत्या की संगीन वारदात का पूरा सच उजागर हो गया और लाश को भी बरामद कर लिया गया।