रेखा गुप्ता: दिल्ली की नई CM, RSS और BJP की संयुक्त पसंद, अंतिम मोहर लगाते ही देर शाम हो जाएगा ऐलान - khabarupdateindia

खबरे

रेखा गुप्ता: दिल्ली की नई CM, RSS और BJP की संयुक्त पसंद, अंतिम मोहर लगाते ही देर शाम हो जाएगा ऐलान


रफीक खान
भारत की राजधानी नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 11 दिन बीत चुके हैं, अब तक नए मुख्यमंत्री का ऐलान नहीं हुआ है। हर तरफ कयासबाजी का दौर चल रहा है। इस बीच नए मुख्यमंत्री के लिए रेखा गुप्ता का नाम प्रबलता से सामने आया है। ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस दोनों की संयुक्त पसंद रेखा गुप्ता है, बुधवार को देर शाम उनके नाम का ऐलान कर दिए जाने की भी संभावना है। Former Cabinet Minister called "Dhirendra Shastri" Bageshwar Baba "Uchchaka", said - making fun of Sanatan Dharma

नई दिल्ली में नए मुख्यमंत्री की शपथ गुरुवार (20 फरवरी) को रामलीला मैदान में दोपहर 12:35 बजे होगी। दिल्ली के मुख्य सचिव की तरफ से भेजे गए निमंत्रण में मुख्यमंत्री के साथ मंत्रियों की शपथ का भी जिक्र किया गया है। बीजेपी दलित, पूर्वांचल और जाट का कॉम्बिनेशन बना सकती है। दो डिप्टी सीएम हो सकते हैं। BJP अध्यक्ष पहले ही साफ कर चुके हैं कि मुख्यमंत्री निर्वाचित विधायकों में से होगा। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों के नाम की भी घोषणा हो सकती है। हालांकि प्रवेश वर्मा समेत और तीन नाम पर भी भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने काफी मंथन किया है। निर्णय भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस को ही करना है, विधायक दल संगठन के निर्देशानुसार मोहर लगा देगा।