फॉरेस्ट वाले ने MPEB कर्मचारी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया अस्पताल में - khabarupdateindia

खबरे

demo-image

फॉरेस्ट वाले ने MPEB कर्मचारी को मारी गोली, गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया अस्पताल में


Screenshot_2025-02-13-15-17-45-54_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7
रफीक खान
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में MPEB के एक कर्मचारी पर जंगल विभाग के कर्मचारी ने हमला कर दिया। पिस्तौल से किए गए फायर के चलते MPEB का कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना शराब के नशे में होना बताई जा रही है। घायल को अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच भी कर रही है। Forester shot MPEB employee, admitted to hospital in critical condition

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आमाझरी हाईस्कूल के पास फारेस्ट विभाग का दैनिक वेतन भोगी ओमकार सरेयाम का शराब के नशे में एमपीईबी में आउटसोर्स कर्मचारी रामकृष्ण उर्फ रिंकू वर्मा से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ा कि ओमकार सरेयाम ने रिवाल्वर निकालकर रिंकू वर्मा पर फायरिंग कर दी, गोली लगने से रिंकू जमीन पर गिर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर राह चलते लोग पहुंच गए, जिन्होने रिंकू को खून से लथपथ हालत में देखा तो हतप्रभ रह गए। रिंकू को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डाक्टरों का कहना है कि रिंकू के हाथ, सीने व जांघ में गोली लगी है. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद तलाश करते हुए ओमकार सरेयाम के साथी को गिरफ्तार कर लिया है। ओमकार अभी भी फरार है। पुलिस ने जहां-जहां उसके ठिकानों पर दबिश दी, वह नहीं मिला।

Contact Form

Name

Email *

Message *