दिल्ली-बिहार में "भूकंप": बंगाल, सिक्किम, हरियाणा, उड़ीसा की धरती भी "कांपी", सिवान रहा केंद्र - khabarupdateindia

खबरे

दिल्ली-बिहार में "भूकंप": बंगाल, सिक्किम, हरियाणा, उड़ीसा की धरती भी "कांपी", सिवान रहा केंद्र


रफीक खान
सोमवार को सुबह भारत में भूकंप ने फिर दस्तक दी। दिल्ली एनसीआर से लेकर बिहार तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। दिल्ली में भूकंप आने के लगभग ढाई घंटे बाद बिहार में भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया। रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मेग्नीट्यूड आंकी गई है। बिहार का सिवान जिला इसका केंद्र पाया गया है। बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल से लेकर सिक्किम तक और हरियाणा व उड़ीसा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप से नुकसान का कहीं कोई आकलन अभी सामने नहीं आया है। "Earthquake" in Delhi-Bihar: The land of Bengal, Sikkim, Haryana, Orissa also "trembled", Siwan remained the center.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जाता है कि सोमवार को नयी दिल्ली और उत्तर भारत के कई इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के हवाले से कहा जाता है कि दिल्ली में सोमवार सुबह 5:36 बजे 4 तीव्रता का भूकंप आया। पिछले भूकंपों के उलट यह भूकंप दिल्ली में ही आया और इसकी उत्पत्ति पृथ्वी की सतह से सिर्फ 5 किमी नीचे हुई। भूकंप के झटकों ने लोगों को डरा दिया। गहरी नींद में सोए लोगों ने भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में आया यह भूकंप काफी जोरदार था। इसके साथ ही हरियाणा और ओडिशा में सुबह-सुबह धरती कांपी है। हरियाणा में आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई। वहीं दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत ओडिशा के पुरी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पुरी में आए भूकंप ने भी लोगों को डरा दिया। दिल्ली से भी ज्यादा जोरदार पुरी का भूकंप रहा। पुरी में आए भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई। दिल्ली-एनसीआर में तो लोगों ने भूकंप की आवाज भी सुनी।

-दिल्ली-एनसीआर- 4 की तीव्रता

-सिक्किम- 2.3 की तीव्रता

-ओडिशा का पुरी- 4.7 की तीव्रता

-बिहार का सीवान- 4 की तीव्रता

-हरियाणा- 4 की तीव्रता

बांग्लादेश- 3.5 की तीव्रता