छापा: कई "कंपनियों" और "बैंक" का मालिक निकला MP सरकार का "दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी", EOW की कार्रवाई - khabarupdateindia

खबरे

छापा: कई "कंपनियों" और "बैंक" का मालिक निकला MP सरकार का "दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी", EOW की कार्रवाई


रफीक खान
मध्य प्रदेश सरकार का दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कई कंपनियों और बैंक का डायरेक्टर निकला है। यह खुलासा उसकी जांच एजेंसी ई ओ डब्लू EOW ने अपनी कार्रवाई में की है। शनिवार को मध्य प्रदेश के मंडला जिले में हुई इस कार्रवाई के बाद हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। ई ओ डब्लू ने यह कार्रवाई डीएसपी मनजीत सिंह सेठी के नेतृत्व में शुरू की, जो अब तक जारी है। Raid: Owner of many "companies" and "banks" turns out to be a "daily wage employee" of MP government, EOW action

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ईओडब्ल्यू EOW की टीम ने आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर और कार्यालय पर छापा मारा है। आय से अधिक संपत्ति को लेकर कार्रवाई की गई है। ईओडब्ल्यू की टीम काे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है और घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का भी मूल्यांकन कर रही है। जबलपुर ईओडब्लू के 4 डीएसपी, 4 इंस्पेक्टर, 1 एसआई सहित 17 सदस्यीय टीम शनिवार सुबह करीब 6 बजे से जांच कर रही है। प्रशासन के दो राजपत्रित अधिकारी, एक डॉक्टर समेत मेडिकल टीम और जिला पुलिस बल मौजूद है। घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। जांच में टीम को पता चला है कि झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करता है। वह 37 लाख रुपये के गबन मामले में जमानत पर है। शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद (मनरेगा) में कैशियर थे। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। इसके बाद वह बिछिया नगर परिषद में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा है। यहां शिकायत के बाद जिला स्तरीय जांच टीम ने परिषद के दो वित्तीय वर्षों के लेखा जोखा की जांच की थी। जांच में करीब 37 लाख रुपयों का गबन भी सामने आया। जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं। एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की इस तरह से पहले जल को देखकर EOW अधिकारी भी हैरत में है।